देश

Kashmir News: कांस्टेबल को हिरासत में प्रताड़ित करने के आरोप में 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Kashmir News:आरोपी पुलिसकर्मियों को अपने हथियार और अन्य सरकारी सामान संबंधित जिला पुलिस लाइंस में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kashmir News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक पुलिसकर्मी को हिरासत में कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछले महीने दिए गए आदेश के बाद बुधवार को कम से कम दो अधिकारियों सहित आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक फोटो (istock)

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों में एक पुलिस उपाधीक्षक, एक निरीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक शामिल हैं।आरोपी पुलिसकर्मियों को अपने हथियार और अन्य सरकारी सामान यहां संबंधित जिला पुलिस लाइन में जमा करने का निर्देश दिया गया।

आरोपी पुलिसकर्मियों में से एक - मानदेय पर काम करने वाला एक विशेष पुलिस अधिकारी - को विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की सूची से हटा दिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

End Of Feed