07 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज़: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीष कश्यप हुए जन सुराज पार्टी में शामिल, बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल,केदारनाथ यात्रा पर भारी बारिश का कहर, मुनकटिया में हाईवे बंद, ट्रंप BRICS से तिलमिलाए, 10 परसेंट 'अतिरिक्त शुल्क' की दे दी धमकी
- 7 July-दिल्ली का मौसम: छाते-रेनकोट के साथ हुई दिन की शुरुआत
- US Tariff: 9 जुलाई की समयसीमा से पहले 'व्यापार सौदों' के लिए ट्रम्प की ओर से दबाव
- पाकिस्तान में TTP के आतंकियों ने बरपाया कहर, अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की हत्या
- दिल्ली में बारिश से उड़ानों पर पड़ा असर, Indigo ने जारी की Travel Advisory
ट्रम्प ने दी धमकी, BRICS से जुड़े तो लगेगा 10 प्रतिशत अधिक टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स समूह की कथित रूप से अमेरिकी विरोधी नीतियों के कारण इससे जुड़े देशों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि ब्रिक्स उभरते बाजारों और विकासशील देशों के बीच सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यहां पढ़ें पूरी खबरसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीष कश्यप हुए जन सुराज पार्टी में शामिल
बिहार के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीष कश्यप ने सोमवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। वह कुछ साल पहले पहली बार तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें तमिलनाडु पुलिस ने दक्षिणी राज्य में बिहारी प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार के कथित फर्जी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यहां पढ़ें पूरी खबरभारत, म्यांमा के बीच कलादान परियोजना 2027 तक शुरू हो जाएगी: सोनोवाल
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कहा कि भारत और म्यांमा के बीच महत्वाकांक्षी कलादान परियोजना 2027 तक शुरू हो जाएगी। इस परियोजना का उद्देश्य पूर्वोत्तर की देश के बाकी हिस्सों से दूरी को कम करना है। सोनोवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परियोजना के पूरा हो जाने के बाद आइजोल और कोलकाता के बीच की दूरी 700 किलोमीटर कम हो जाएगी।उन्होंने कहा, ‘‘(म्यांमा में) सितवे बंदरगाह तैयार है। अब आइजोल तक सड़क बनाने का काम जारी है। पूरी भारत-म्यांमा मल्टी-मॉडल पारगमन परिवहन परियोजना 2027 तक शुरू हो जाएगी।
पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सोनोवाल ने बताया कि उनका मंत्रालय परियोजना के लिए जलमार्ग विकसित करने में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है, जबकि अन्य एजेंसी बाकी का काम संभाल रही हैं।
पुणे में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र में एक व्यक्ति को पुणे रेलवे स्टेशन पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और आरोपी के मानसिक रूप से अस्थिर होने का संदेह है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात घटना के बाद इलाके के कुछ लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस उपायुक्त (जोन 2) मिलिंद मोहिते ने बताया कि आरोपी की पहचान सूरज शुक्ला के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।'ब्रिक्स समिट' में भारत को मिली बड़ी सफलता, SCO में छूटी कसर यहां पूरी,
'ब्रिक्स समिट 2025' में भारत ने 'पहलगाम आतंकी हमले' का जिक्र कर आतंकवाद (Terrorism) के विरूद्ध दिखी एकजुटता बनाने का प्रयास किया जिसे सदस्य देशों ने भी माना और 'रियो डी जेनेरियो घोषणापत्र' में किसी भी आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए उसे 'आपराधिक' और 'अनुचित' बताया।क्या महाराष्ट्र में बिखरेगा महा विकास अघाड़ी?
Maharashtra Nagar Nikay Election: महाराष्ट्र में इसी साल नगर निकाय चुनाव होना है। जिसके लिए सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है। अब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आते दिख रहे हैं, जिससे विपक्ष पर भी असर पड़ सकता है।केदारनाथ यात्रा पर भारी बारिश का कहर, मुनकटिया में हाईवे बंद
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा एक बार फिर प्रभावित हुई है। रविवार की भारी बारिश से नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है, साथ ही भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया है। स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है।बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल
चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा और कई गैर-सरकारी संगठनों ने निर्वाचन आयोग के आदेश को रद्द करने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।आतंकवादी हैप्पी पासिया को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू: सूत्र
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Passia), जिसे अप्रैल में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था, को 2024 में गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले के सिलसिले में भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना है।बिहार में चल रहे SIR को लेकर दाखिल याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग सुप्रीम कोर्ट के सामने की गई
इस मामले में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की, कहा बेहद कम समय में आयोग ये प्रक्रिया पूरी करना चाहता है जो संभव नहींसुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा
पुणे-सोलापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग दंपति को टैंकर ने मारी टक्कर, मौत
पुणे के भीगवान में रविवार सुबह हिट-एंड-रन हादसे में आषाढ़ी एकादशी से लौट रहे बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। पति की मौके पर मौत हुई, पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।ट्रंप BRICS से तिलमिलाए, 10 परसेंट 'अतिरिक्त शुल्क' की दे दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की चेतावनी दी है जो ब्रिक्स (BRICS) की किसी भी ऐसी नीति के साथ जुड़ते हैं जो 'अमेरिका विरोधी' है। अमेरिकी नेता की नवीनतम घोषणा के अनुसार, 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क (Extra Tariff) लगाया जाएगा। ट्रंप का यह बयान ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में पिछले महीने ईरान पर अमेरिका और इजरायल के हमलों की निंदा किए जाने के बाद आया है।जिसने खेमका को मारी थी गोली, वही फूलमाला लेकर शव यात्रा में हुआ था शामिल!
पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस सूत्रों के हवाले से नई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में एक शूटर को हिरासत में लिया है। शूटर पहले से भी अपराध में लिप्त रहा है। हत्या के बाद यही शूटर, फूलमाला लेकर गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। यह मामला अब सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तौर पर सामने आ रहा है।US Tariff: 9 जुलाई की समयसीमा से पहले 'व्यापार सौदों' के लिए ट्रम्प की ओर से दबाव
ट्रम्प प्रशासन 9 जुलाई यानी बुधवार की समय-सीमा से पहले नए सौदे करने के लिए अपने व्यापारिक साझेदारों पर दबाव बढ़ा रहा है, तथा अमेरिका द्वारा सोमवार से उन देशों को पत्र भेजने की योजना है, जिनमें चेतावनी दी जाएगी कि 1 अगस्त से उच्च टैरिफ लागू हो सकते हैं। इससे व्यवसायों, उपभोक्ताओं और अमेरिका के व्यापारिक साझेदारों के लिए अनिश्चितता और बढ़ गई है, और सवाल यह है कि किन देशों को सूचित किया जाएगा, क्या आने वाले दिनों में कुछ बदलेगा और क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर दरें लगाने से पीछे हटेंगे।Delhi: बारिश से उड़ानों पर पड़ा असर, Indigo ने जारी की Travel Advisory
दिल्ली में लगातार बारिश से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण कई उड़ानें रोकी गई हैं और देरी की संभावना है। इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवेल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से फ्लाइट की स्थिति जांचने और एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए समय से पहले निकलने की सलाह दी है।पाकिस्तान में फिर TTP के आतंकियों ने बरपाया कहर
पाकिस्तान में एक बार फिर टीटीपी से जुड़े आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। पहले इन आतंकियों ने फ्रंटियर कॉर्प्स के तीन जवानों का अपहरण किया और फिर उन्हें मार कर लाश को फेंक दिया।तीसरी पार्टी बनाना हास्यास्पद- मस्क के राजनीतिक ऐलान पर ट्रंप का तंज
एलन मस्क के पार्टी बनाने के ऐलान पर तंज कसते हुए ट्रंप ने इसे हास्यास्पद बताया है। ट्रंप और मस्क कभी दोस्त थे, चुनावी अभियान और सरकार तक में साथ रहे, लेकिन 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर दोनों के बीच ऐसी तकरार हुई कि आज दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं।
दिल्ली का मौसम 7-July-2025: छाते-रेनकोट के साथ हुई दिन की शुरुआत
दिल्ली में सोमवार सुबह से ही उमस और गर्मी से राहत नजर आ रही है। कारण है, पिछले 24 घंटों में बदला मौसम। दिल्ली NCR में रविवार रात से ही हवाओं और बारिश का दौर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश
पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव
PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात
उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र
बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited