देश

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर राजद ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा; EC के फैसले को बताया मनमाना

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मामला गर्माया हुआ है। विपक्ष चुनाव आयोग के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही उसे मनमाना भी करार दिया। इस बीच, राजद ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Manoj Jha

राजद नेता मनोज झा (फोटो साभार: @manojkjhadu)

Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का मामला गर्माया हुआ है। विपक्ष चुनाव आयोग के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही उसे मनमाना भी करार दिया। इस बीच, राजद ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

मनोज झा ने दायर की याचिका

राजद नेता मनोज झा ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की। इससे पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा भी चुनाव आयोग के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इजरायली सेना ने गाजा में 130 से ज्यादा ठिकानों पर बरपाया कहर; 38 फलस्तीनियों की मौत, कई घायल

इन याचिकाओं में कहा गया है कि चुनाव आयोग का यह फैसला मनमाना है और इसके चलते बिहार के लाखों मतदाताओं का मतदान का अधिकार छीन जाएगा। बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। बीते 24 जून को चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट के एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न) की घोषणा की थी। आयोग के इस फैसले पर कई विपक्षी दल के नेता भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited