Taza Khabar : चीन पहुंचे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे भाग, 'पूरे देश में फैलने जा रही वोटर अधिकार यात्रा रूपी क्रांति', राहुल का बड़ा ऐलान, अमेरिका में ही चौतरफा घिरे ट्रंप, कोर्ट ने टैरिफ को बताया अवैध
Taza Khabar, 30 August Breaking News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन सहित कई देशों पर भारी टैरिफ वाला चाबुक चलाया, लेकिन यह तमाम देश अमेरिका के सामने झुके नहीं, बल्कि सीना तानकर खड़े रहे। जिसकी वजह से ट्रंप बुरी तरह से चिढ़ गए हैं और अब वह अपने देश में भी घिरने लगे हैं। एक अमेरिकी अदालत ने प्रशासन से अधिकांश टैरिफ को अवैध बताया है।

Taza Khabar : चीन पहुंचे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे भाग, 'पूरे देश में फैलने जा रही वोटर अधिकार यात्रा रूपी क्रांति', राहुल का बड़ा ऐलान, अमेरिका में ही चौतरफा घिरे ट्रंप, कोर्ट ने टैरिफ को बताया अवैध
Taza Khabar, 30 August Breaking News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन सहित कई देशों पर भारी टैरिफ वाला चाबुक चलाया, लेकिन यह तमाम देश अमेरिका के सामने झुके नहीं, बल्कि सीना तानकर खड़े रहे। जिसकी वजह से ट्रंप बुरी तरह से चिढ़ गए हैं और अब वह अपने देश में भी घिरने लगे हैं। एक अमेरिकी अदालत ने प्रशासन से अधिकांश टैरिफ को अवैध बताया है।
चीन पहुंचे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे भाग
मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण के तहत जापान से चीन के तियानजिन पहुंचे। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की भी संभावना है।पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 'पूर्व विधायक' के रूप में 'पेंशन' के लिए किया आवेदन
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान में पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए आवेदन किया है, ये जानकारी अधिकारियों ने दी। धनखड़, जिन्होंने 1993 से 1998 तक कांग्रेस विधायक के रूप में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था, जुलाई 2019 तक पूर्व विधायक के रूप में पेंशन प्राप्त करते रहे। पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद यह पेंशन बंद कर दी गई।'समंदर चाचा' उर्फ बागू खान, जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में मारा गया
सुरक्षा बलों ने आतंक के 'मानव जीपीएस' (Human GPS) बागू खान (Bagu Khan) उर्फ समंदर चाचा को गुरेज में मार गिराया, जिससे 100 से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिशों में उसकी दशकों पुरानी भूमिका का अंत हो गया। बागू खान, जिसे समंदर चाचा के नाम से भी जाना जाता है, 1995 से पीओके में रह रहा था।इस कारण अचानक बदली एशिया कप 2025 की टाइमिंग
एशिया कप 2025 के समय में अचानक बदलाव किया गया है। एशिया कप में फाइनल सहित कुल 19 मैच खेले जाने हैं। 19 में से 18 मैच के समय में बदलाव किया गया है। मैच के समय में बदलाव यहां की मौसम के चलते किया गया है।'पूरे देश में फैलने जा रही वोटर अधिकार यात्रा रूपी क्रांति'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रूपी क्रांति शुरू हुई है, जो पूरे देश में फैलने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह चोरी सिर्फ आपके वोट की नहीं, बल्कि आपके अधिकार की चोरी है और आपके भविष्य की चोरी है।वैष्णव ने ऑप्टिमस की 'टेम्पर्ड ग्लास' फैक्ट्री का किया उद्घाटन
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को नोएडा में ऑप्टिमस इंफ्राकॉम की 870 करोड़ रुपये की लागत से बनी फैक्ट्री का उद्घाटन किया, जहां 'टेम्पर्ड ग्लास' स्क्रीन प्रोटेक्टर बनाए जाएंगे। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 'राइनोटेक' नाम से भारत में बने टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर को पेश किया था। इसमें अमेरिकी कंपनी कॉर्निंग के ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है।गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार संग लालबागचा राजा के किए दर्शन
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Union Home Minister Amit Shah, along with his son ICC chairman Jay Shah and the rest of the family, has the darshan of Lord Ganesh at Lalbaugcha Raja and offers prayers here. pic.twitter.com/3uawryruPB
— ANI (@ANI) August 30, 2025
भाजपाई याद रखें कि भाजपा किसी की सगी नहीं: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि सबसे पहले तो भाजपाइयों को यह याद रखना चाहिए कि ‘‘भाजपा किसी की सगी नहीं है" और भाजपा एक ‘‘इस्तेमाली’’ पार्टी है। भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जो अपने परिवार के सगे नहीं हुए, वे भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत न दें।सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स’ पर 49 सेकंड का एक वीडियो साझा किया, जिसमें खाद के लिए कतार में खड़े किसान दिख रहे हैं और एक बुजुर्ग किसान को रोते हुए देखा जा सकता है। यादव ने कहा, ‘‘भाजपा के वे कार्यकर्ता और समर्थक जो ‘अमृतकाल’ की बात कर रहे हैं, उन्हें यह वीडियो देखकर अपने ऊपर शर्मिंदा होना चाहिए।’’उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल, भाजपा अपने भोले-भाले समर्थकों के भोलेपन का भी दुरुपयोग करती है, अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और दुष्प्रचार के लिए।’’ यादव ने कहा, ‘‘वो पढ़े-लिखे लोग भी एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचें कि साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर भाजपा और उनके संगी-साथियों ने किस तरह उनके ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है।’’
केरल में पुलिस शिविर में उपनिरीक्षक मृत पाया गया
केरल के पतनमथिट्टा जिले के अदूर में पुलिस के एक शिविर के अंदर एक उपनिरीक्षक मृत पाया गया। उपनिरीक्षक कुंजुमन (51) सशस्त्र पुलिस बटालियन में सेवारत थे और शिविर के अंदर क्वार्टर में रह रहे थे। अदूर पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक शिविर में अपने आवास के पास एक पेड़ से लटके पाए गए और यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि घटना आधी रात से शनिवार तड़के के बीच हुई। पुलिस ने बताया कि शव से बरामद एक कथित सुसाइड नोट से पता चला है कि कुंजुमन कुछ आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।सुरक्षा बलों ने मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया
सुरक्षा बलों ने जबरन वसूली में संलिप्तता के आरोप में काकचिंग और इंफाल पूर्व जिलों से एक प्रतिबंधित संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कंगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीएससी) के तीन सक्रिय सदस्यों को बृहस्पतिवार को इंफाल पूर्व के मिनुथोंग और काकचिंग जिलों के हियांगलाम अवांग लेइकाई से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला और उसका बेटा भी शामिल है। उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इंफाल पूर्व जिले के चागेम लोकचाओ से एक .303 राइफल, दो 5.56 इंसास राइफल और 9 मिमी की एक पिस्तौल भी बरामद की है।कालकाजी में झगड़े के बाद मंदिर के सेवादार की हत्या
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में 35 वर्षीय एक सेवादार की कुछ लोगों के साथ झगड़े के बाद कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हमलावरों में से एक को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को मंदिर में हुए विवाद के बारे में सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने आए आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सेवादार योगेंद्र सिंह से ‘चुन्नीप्रसाद’ (चुनरी और प्रसाद) मांगा, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ।जम्मू-कश्मीर के रियासी में भूस्खलन, एक परिवार के सात सदस्यों की मौत की आशंका
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के एक सुदूर गांव में शनिवार तड़के भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि माहोरे के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया। उन्होंने बताया कि परिवार के लापता सदस्यों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक नजीर अहमद, उसकी पत्नी व पांच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनकी मौत होने की आशंका है।सीतापुर में बाघ के हमले में किसान की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र के बसारा गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान पर कथित रूप से बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम उस समय की है जब 50 वर्षीय किसान राकेश वर्मा अपने खेत में काम कर रहे थे तभी कथित तौर पर झाड़ियों से निकलकर एक बाघ ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। उसने बताया कि बाघ ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और नोच-नोच कर मार डाला। घटनास्थल पर मौजूद अन्य किसानों के अनुसार राकेश वर्मा खेत में अकेले थे और उनकी चीखें सुनकर आस-पास काम कर रहे लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघ उन्हें खेत से घसीट कर ले जा चुका था।कुशीनगर में आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या
कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे की लाठी-डंडों और फरसे से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक फरार है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।J&K के रामबन में फटा बादल, 3 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित पर्वतीय क्षेत्र राजगढ़ में शनिवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मियों को दो महिलाओं समेत तीन लोगों के शव मिले हैं।पीएम मोदी की चीन यात्रा से भारतीय समुदाय और चीनी कारोबारियों को बड़ी उम्मीदें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे को लेकर बीजिंग में उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी करीब सात साल बाद चीन पहुंचने वाले हैं और इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि स्थानीय चीनी नागरिकों और कारोबारियों में भी बड़ी उम्मीदें हैं। इस दौरे को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक हालात लगातार जटिल होते जा रहे हैं। पूर्व चीनी राजनयिक हीन ने आईएएनएस से कहा, "हम एक स्थानीय चीनी नागरिक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। लगभग सात वर्षों के बाद उनका यह दौरा चीन और भारत के संबंधों को एक नई दिशा दे सकता है। आज के जटिल अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में यह यात्रा एशिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आशा की किरण है।"भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन
भारतीय सेना ने 25 से 29 अगस्त 2025 तक राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर में 'कन्वर्ज कैप्सूल- 2' का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम 'मिलिट्री-सिविल फ्यूजन' की दिशा में एक अहम पहल थी, जिसमें सिविल प्रशासनिक सेवाओं, शिक्षा जगत और प्रमुख औद्योगिक साझेदारों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस आयोजन का उद्देश्य सशस्त्र बलों और नागरिक पक्षकारों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करना था, ताकि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए एक संयुक्त और समर्पित दृष्टिकोण विकसित किया जा सके। यह कार्यक्रम मुख्यालय साउदर्न कमांड द्वारा टेरिटोरियल आर्मी निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया।पाकिस्तान के पंजाब में बाढ़ से 22 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और लाहौर के कई आवासीय इलाके बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। लगभग 40 वर्षों में पहली बार लाहौर शहर में बाढ़ आई है। पाकिस्तान का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत पंजाब लगभग एक सप्ताह से भीषण बाढ़ से जूझ रहा है और सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर सहित प्रांत भर में कम से कम 1,700 गांव जलमग्न हैं। लाहौर के उपायुक्त सैयद मूसा रज़ा ने पत्रकारों से कहा कि बाढ़ का पानी 38 साल बाद इस शहर में घुसा है। सरकार ने कहा कि अभूतपूर्व मानसूनी बारिश और भारत की ओर से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से तीन पूर्वी नदियां - सतलुज, रावी और चिनाब उफान पर हैं।Aaj Ki Taza Khabar: दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी
#WATCH | Yamuna river swells and flows above the danger mark in Delhi.
— ANI (@ANI) August 30, 2025
Visuals from the Old Yamuna Bridge. pic.twitter.com/gD0IR9z6TU
Aaj Ki Taza Khabar: राष्ट्रपति पुतिन सोमवार को PM मोदी से करेंगे मुलाकात
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मोदी और पुतिन दोनों 31 अगस्त से एक सितम्बर तक एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे। उशाकोव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एससीओ प्लस बैठक (एक सितंबर को) के ठीक बाद, हमारे राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह इस वर्ष उनकी पहली बैठक होगी, हालांकि वे फोन पर नियमित रूप से संपर्क में रहे हैं।Aaj Ki Taza Khabar: पूर्व सांसद उमाकांत यादव की दोषसिद्धि और सजा पर रोक
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हत्या, हत्या के प्रयास और आगजनी के एक मामले में जौनपुर की एक अदालत द्वारा पूर्व सांसद उमाकांत यादव को दोषी करार देने और उन्हें सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी है। उमाकांत यादव की ओर से दायर एक आपराधिक अपील पर न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति संतोष राय की खंडपीठ द्वारा 27 अगस्त को यह आदेश पारित किया गया। इस आपराधिक अपील में पूर्व सांसद ने 1995 के हत्या, हत्या के प्रयास और आगजनी के मामले में जौनपुर की अदालत द्वारा दोषसिद्धि और सुनाई गई सजा को चुनौती दी थी।Aaj Ki Taza Khabar: NSG ने जम्मू में आतंकवाद निरोधक अभ्यास किया
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने यहां तीन दिवसीय संयुक्त आतंकवाद निरोधक अभ्यास किया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास 27-29 अगस्त को अनंतनाग के पहाड़ी इलाके में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से जम्मू-कश्मीर में बहु-एजेंसी आतंकवाद-रोधी क्षमताओं को मज़बूत करने के लिए आयोजित किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि इस अभ्यास में दुर्गम इलाकों में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए विभिन्न एजेंसियों ने तालमेल बढ़ाया।Aaj Ki Taza Khabar: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शुक्रवार रात को एक मुठभेड़ के दौरान क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। बदमाश के पास से पुलिस ने देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल आदि बरामद की है। पुलिस उपायुक्त- जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-24 की पुलिस सेक्टर-33 के आरटीओ कार्यालय के पास शुक्रवार की देर रात को अवरोधक लगाकर जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए।Aaj Ki Taza Khabar: उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत, 11 लापता
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में शुक्रवार तड़के मूसलाधार बारिश से बादल फटने, बाढ़ आने और भूस्खलन की घटनाओं से मची तबाही में एक दंपति समेत छह लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य लापता हो गए जबकि कई अन्य लोगों के लापता होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में प्राकृतिक आपदा का सबसे अधिक कहर बरपा, जहां कई मकान और मवेशी मलबे में दब गए, कृषि भूमि बर्बाद हो गयी, अनेक वाहन बह गए तथा संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए।Breaking News: इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद में नमाज अदा की
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को यहां जामिया मस्जिद में नमाज अदा की। पार्टी के एक नेता ने बताया कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित मस्जिद के महिला खंड में सामूहिक नमाज अदा की। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक, जो कश्मीर के प्रमुख मौलवी भी हैं, ने वहां जुमे का खुतबा दिया।हालांकि, पीडीपी के नेता ने कहा कि इल्तिजा और मीरवाइज की मुलाकात नहीं हुई और इल्तिजा की यात्रा राजनीतिक नहीं थी। पिछले साल, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी तीन दशक में जामिया मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने वाले मुख्यधारा के पहले नेता बन गए, जो कभी अलगाववादी राजनीति का गढ़ हुआ करती थी।
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पायदान
PM Abuse Row: बिहार में कांग्रेस की एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से नाराज भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को पायदान में लगाकर उसका इस्तेमाल किया। विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा काम ही कर रहे हैं कि उनकी तस्वीर का इस तरह का इस्तेमाल किया जाए। कुछ दिनों में हम टिश्यू पेपर में उनकी तस्वीर छपवाकर उसका इस्तेमाल करेंगे।कोर्ट ने टैरिफ को बताया अवैध तो भड़के ट्रंप
अमेरिकी अदालत ने ट्रंप प्रशासन के अधिकांश टैरिफ को अवैध बताया है जिस पर ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है। ट्रंप ने कहा कि सभी टैरिफ अभी भी लागू हैं! आज एक बेहद पक्षपातपूर्ण अपील अदालत ने गलती से कहा कि हमारे टैरिफ हटा दिए जाने चाहिए, लेकिन वे जानते हैं कि अंत में जीत अमेरिका की ही होगी। अगर ये टैरिफ कभी हट भी गए तो यह देश के लिए एक बड़ी आपदा होगी...
पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी और सहनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 4 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई

सरकार ने मराठा समुदाय के हित में निकाला समाधान, बोले सीएम फडणवीस

Video: फिर से खाना सीखना पड़ा...! शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में खाना खाने का 'मजेदार वीडियो' किया शेयर

आज की ताजा खबर 3 सितंबर LIVE: ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ को फिर ठहराया सही, कही ये अहम बात.., पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा

जम्मू-कश्मीर में बारिश से आफत, रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें कीं रद्द, 24 बहाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited