जम्मू-कश्मीर में बारिश से आफत, रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें कीं रद्द, 24 बहाल

रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए जम्मू में 68 ट्रेनें रद्द की (फोटो पीटीआई)
Jammu and Kashmir Rain: उत्तर रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 68 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की जबकि 24 ट्रेनों को फिर से शुरू करने का कार्यक्रम है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। हाल ही में हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट-जम्मू खंड में कई स्थानों पर रेल लाइन के गलत संरेखण और टूट-फूट के कारण पिछले आठ दिनों से जम्मू रेलवे संभाग में रेल यातायात स्थगित है।
जम्मू क्षेत्र में 26 अगस्त (मंगलवार) से भारी बारिश के कारण रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में लोग खासकर तीर्थयात्री फंस गए हैं। कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर के पास हुए भूस्खलन में 34 लोगों की जान चली गई। बुधवार तक जम्मू क्षेत्र में 1910 के बाद से सबसे ज्यादा 380 मिमी बारिश दर्ज की गई।
घाटी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना
एक अधिकारी ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों और जम्मू तथा कटरा के बीच फंसे यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए तीन ट्रेनों के साथ शटल सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। वहीं मंगलवार शाम कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने घाटी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के कई इलाकों में मंगलवार शाम रुक-रुक कर बारिश हुई। उन्होंने बताया कि अधिकांश हिस्सों में बारिश की तीव्रता हल्की से मध्यम रही, जबकि दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग हाई अलर्ट पर हैं लेकिन अभी तक घाटी में झेलम नदी और अन्य जलाशय बाढ़ की चेतावनी के निशान से काफी नीचे हैं।
अगले 16 घंटों जम्मू-कश्मीर के इन इलाकों के लिए भारी
मौसम विभाग ने मंगलवार शाम को बताया कि पीर पंजाल पर्वतमाला और दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश या थोड़े समय के लिए तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। अगले 16 घंटों के दौरान अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कुछ संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन या जलभराव की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited