देश

अहमदाबाद विमान हादसे के 4 दिन बाद Air India के 112 पायलटों ने मांगी थी 'Sick Leave'

Air India Pilots Sick Leave: फरवरी 2023 में जारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के 'मेडिकल सर्कुलर' में एयरलाइनों को चालक दल/एटीसीओ (हवाई यातायात नियंत्रकों) के लिए मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के प्रतिकूल प्रभावों का पता लगाने के लिए एक अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की सलाह दी गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

एअर इंडिया (फाइल फोटो:istock)

Air India Pilots Sick Leave: सरकार ने संसद में बताया कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बाद, एअर इंडिया की उड़ानों के पायलटों (Air India Pilot) के चिकित्सा अवकाश (Sick Leave) लिए जाने में मामूली वृद्धि देखी गई और अकेले 16 जून को ही 112 पायलट ने यह अवकाश ले लिया था। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पायलटों द्वारा अस्वस्थ होने की सूचना देने में मामूली वृद्धि हुई है तथा 16 जून को 51 कमांडरों ने बीमार होने की सूचना दी।

निचले सदन के एक सदस्य ने यह जानना चाहा था कि क्या एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद बड़े पैमाने पर चालक दल के सदस्यों द्वारा अस्वस्थ होने की सूचना दी जा रही।मंत्री ने अपने उत्तर में बताया कि एअर इंडिया की उड़ान एआई-171 दुर्घटना के बाद एयरलाइन के पायलटों के अस्वस्थ होने से संबंधित छुट्टियों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है। सोलह जून 2025 को कुल 112 पायलटों ने अस्वस्थ होने की सूचना दी, जिनमें 51 कमांडर (पी1) और 61 'फर्स्ट ऑफिसर' (पी2) शामिल थे।'

End Of Feed