देश

'लोकतंत्र होता है, 'लोकतंत र' नहीं': भाजपा ने विरोध बैनर में 'वर्तनी की गलती' को लेकर कांग्रेस और INDIA Bloc को घेरा-Video

इस विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और के सी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क, तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद, द्रमुक के ए राजा सहित शीर्ष नेता मौजूद थे।
Spelling Error in Protest Banner

विरोध बैनर में 'वर्तनी की गलती' (फोटो: ANI Video Grab)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को संसद भवन के बाहर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बैनर पर हिंदी में लोकतंत्र की गलत वर्तनी दिखाने पर विपक्षी इंडिया ब्लॉक का मज़ाक उड़ाया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित इंडिया ब्लॉक पार्टियों के कई सांसदों ने गुरुवार को बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने के साथ-साथ दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले, कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, जेएमएम, आरजेडी और वामपंथी दलों सहित विपक्ष के शीर्ष नेता और सांसद संसद के मकर द्वार के बाहर इकट्ठा हुए और सरकार तथा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ नारेबाजी की।

सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और के सी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क, टीएमसी के कीर्ति आज़ाद, डीएमके के ए राजा सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने 'लोकतंत्र बचाओ' और 'वोटबंदी बंद करो' जैसे नारे लगाए।

उनके सामने एक बड़ा बैनर था जिस पर 'SIR- लोकतंत्र पर वार' लिखा था। वे संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों पर कतार में खड़े होकर लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालाँकि, भाजपा ने तुरंत यह इंगित किया कि बैनर में 'लोकतंत्र' शब्द गलत लिखा गया था। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने इस गलती को उजागर करते हुए लिखा, 'लोकतंत्र होता है, 'लोकतंत् र’नहीं'

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर पोस्ट किया, 'कांग्रेस को दोष नहीं दिया जा सकता। वे न तो 'लोकतंत्र' लिख सकते हैं और न ही उसे बचा सकते हैं। वे 'परिवार तंत्र' और 'आपातकाल' में विश्वास करते हैं! निश्चित रूप से वे उसे लिख और बचा सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited