देश

Azam Khan Bail: आजम खान को बड़ी राहत! रामपुर के डूंगरपुर केस से जुड़े मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

Azam Khan News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान को जमानत दे दी है। यह बेल उन्हें रामपुर के डूंगरपुर केस से जुड़े मामले में मिली है।

FollowGoogleNewsIcon

Azam Khan Bail: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान को जमानत दे दी है। यह बेल उन्हें रामपुर के डूंगरपुर केस से जुड़े मामले में मिली है। हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को फैसला सुरक्षित रखा था। बता दें कि रामपुर MP/MLA कोर्ट से 10 साल की सजा मिली थी।जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान को जमानत दे दी (फाइल फोटो: ANI)

न्यायमूर्ति समीर जैन ने आजम खान द्वारा दायर जमानत याचिका पर यह आदेश पारित किया। इससे पूर्व, 12 अगस्त को अदालत ने आजम खान और बरकत अली नाम के एक ठेकेदार की जमानत याचिका पर निर्णय सुरक्षित रख लिया था। बरकत अली ने भी हाईकोर्ट में एक आपराधिक अपील दायर की है।

2019 में रामपुर के गंज पुलिस थाने में मामला दर्ज

कथित डूंगरपुर मामले में अबरार नाम के एक व्यक्ति ने आजम खान, पुलिस से क्षेत्राधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए आले हसन खान और ठेकेदार बरकत अली के खिलाफ अगस्त, 2019 में रामपुर के गंज पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया था।

End Of Feed