देश

पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, बब्बर खालसा से जुड़े 2 आतंकवादी गिरफ्तार; ग्रेनेड भी बरामद

Babbar Khalsa: पंजाब के काउंटर इंटेलिजेंस (जालंधर) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 2 आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दोनों के पास से एक चीनी टाइप 86 पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Babbar Khalsa International: काउंटर इंटेलिजेंस (CI) जालंधर ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े 2 आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दोनों के पास से एक चीनी टाइप 86 पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। पंजाब पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रितिक नारोलिया और राजस्थान के एक किशोर के रूप में हुई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने एक पोस्ट में कहा कि फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पर तेजी से कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने कुछ दिन पहले बीकेआई के दो गुर्गों रितिक नरोलिया और राजस्थान के एक किशोर की गिरफ्तारी के बाद एक 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर विश्वजीत को कोलकाता से और जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया। पोस्ट में कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता से (जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था) और जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया जिससे उक्त हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।

जालंधर में बब्बर खालसा के 2 आतंकी गिरफ्तार (ANI)

जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देश पर कर रहे थे काम

पंजाब पुलिस के अनुसार, आरोपी कनाडा स्थित बीकेआई मास्टरमाइंड जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे। डीजीपी ने कहा कि आरोपी विश्वजीत और जैक्सन ने इस साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में अपने साथियों के जरिए ब्यास से 2 हैंड ग्रेनेड हासिल किए थे, जिनमें से एक ग्रेनेड को इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों ने 10 दिन पहले एसबीएस नगर में एक शराब की दुकान में विस्फोट कर दिया था। इस मामले में अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पंजाब पुलिस ने कहा कि हम आतंकवादी नेटवर्क को बेअसर करने, संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य भर में शांति और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले, इसी तरह के एक ऑपरेशन में, सीआई फिरोजपुर ने प्रतिबंधित बीकेआई मॉड्यूल के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ पाक-आईएसआई समर्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा कथित रूप से रची जा रही एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया था। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के भुल्लर गांव निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और अमृतसर के रामपुरा गांव निवासी गुलशन सिंह उर्फ नंदू के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह घटनाक्रम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ था जब पंजाब पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से तीन नाबालिगों सहित पांच आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ एक और बीकेआई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। उस ऑपरेशन में पुलिस ने एक 86पी हैंड ग्रेनेड और एक .30 बोर की पिस्तौल बरामद की थी।

End Of Feed