• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
देश

NDA बैठक में राधाकृष्णन का सम्मान, पीएम मोदी ने की सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति चुने जाने की अपील

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विभिन्न दलों, खासकर विपक्ष से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका सर्वसम्मति से चुनाव हो।

Follow
GoogleNewsIcon

CP Radhakrishnan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की एक बैठक में एनडीए (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन के सर्वसम्मति से चुने जाने की विपक्ष समेत सभी दलों से अपील की। उन्होंने उनके जनसेवा भरे जीवन की भी प्रशंसा की। सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कई सहयोगियों सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राधाकृष्णन का अभिनंदन किया। राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

Radhakrishnan

NDA मीटिंग में राधाकृष्णन का अभिनंदन (PTI)

पीएम मोदी ने विपक्ष से की राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने अपने संबोधन में विभिन्न दलों, खासकर विपक्ष से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका सर्वसम्मति से चुनाव हो। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, जो तमिलनाडु से भाजपा के एक अनुभवी नेता हैं, उनका एनडीए सांसदों से परिचय कराया और उनके लंबे सार्वजनिक जीवन का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया।

विवाद से दूर एक सादा जीवन जिया

रिजिजू ने कहा कि 67 वर्षीय राधाकृष्णन ने किसी भी विवाद से दूर एक सादा जीवन जिया है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनका चुनाव पूरे देश के लिए खुशी की बात होगी। सबने माना कि सीपी राधाकृष्णन उप-राष्ट्रपति पद के लिए बहुत अच्छा नाम हैं। उनके जीवन में कोई विवाद नहीं, बहुत सरल व्यक्ति हैं। विपक्ष के साथियों से भी विशेष अपील की है कि सभी सर्वसम्मति से उनका समर्थन करें। राजनाथ सिंह भी सबसे लगातार बात कर रहे हैं।

आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में उप-राष्ट्रपति पद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन का परिचय हुआ। सभी NDA दलों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया कि ऐसी शख्सियत को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने उनका परिचय कराया। प्रधानमंत्री ने अपील की कि उम्मीदवार को सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से समर्थन करें।

एनडीए का पलड़ा भारी

भाजपा नीत एनडीए को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत निश्चित है, क्योंकि विपक्षी भारतीय ब्लॉक से संकेत मिल रहे हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा और मुकाबला कराएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से ...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed