देश

Human GPS: 'समंदर चाचा' उर्फ बागू खान, जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में मारा गया, 100 से ज्यादा घुसपैठ के लिए था जिम्मेदार

Samandar Chacha Killed: सुरक्षा बलों ने शनिवार को गुरेज में आतंकवादी रैंकों में 'मानव जीपीएस' के नाम से मशहूर बागू खान (Bagu Khan) को मार गिराया।

FollowGoogleNewsIcon

Human GPS Bagu Khan Killed: सुरक्षा बलों ने आतंक के 'मानव जीपीएस' (Human GPS) बागू खान (Bagu Khan) उर्फ समंदर चाचा को गुरेज में मार गिराया, जिससे 100 से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिशों में उसकी दशकों पुरानी भूमिका का अंत हो गया। बागू खान, जिसे समंदर चाचा के नाम से भी जाना जाता है, 1995 से पीओके में रह रहा था।

Human GPS बागू खान उर्फ समंदर चाचा मारा गया (फाइल फोटो:canva)

घुसपैठ के सबसे पुराने और सबसे सक्रिय मददगारों में से एक, बागू खान को नौशेरा नार इलाके से घुसपैठ की कोशिश के दौरान एक अन्य आतंकवादी के साथ मार गिराया गया। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, वह गुरेज सेक्टर के विभिन्न इलाकों से 100 से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिशों में मददगार था, जिनमें से ज़्यादातर कामयाब रही क्योंकि उसे इस क्षेत्र के दुर्गम इलाकों और गुप्त रास्तों की अच्छी जानकारी थी। यही बात उसे सभी आतंकी समूहों के लिए खास बनाती थी।

'हर आतंकी संगठन की मदद की थी'

जब वह हिजबुल कमांडर था, तब उसने नियंत्रण रेखा पर गुरेज और आसपास के इलाकों से घुसपैठ की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में हर आतंकी संगठन की मदद की थी। वर्षों तक सुरक्षा बलों से बचते रहने के बाद, घुसपैठ की हालिया कोशिश में उसकी किस्मत ने साथ छोड़ दिया। बागू खान की हत्या को इलाके में आतंकी संगठनों के रसद नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

End Of Feed