देश

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने की हड़ताल वापस लेने की अपील तो दिल्ली के वकीलों ने दिया दो टूक जवाब

Delhi Lawyer Strike: दिल्ली में 8 सितंबर से वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रोक लगाने की अपील की है। BCI चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि हड़ताल से मुवक्किलों और कैदियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि, अब दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन ने इस अपील के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Lawyer Strike: दिल्ली में वकीलों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने गंभीर चिंता जताई है। BCI चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने राजधानी की बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति को पत्र लिखकर 8 सितंबर की हड़ताल स्थगित करने या वापस लेने की अपील की है, लेकिन इस अपील के बाद से दिल्ली भर के बार एसोसिएशन ने इस पर अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया है।

दिल्ली में वकीलों की हड़ताल (AI फोटो साभार)

LG के नोटिफिकेशन से बढ़ा विवाद

13 अगस्त को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक अधिसूचना जारी कर सभी थानों को पुलिस गवाहों की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज करने के लिए नामित किया था। इसके खिलाफ वकीलों ने कड़ा विरोध जताया और हड़ताल की घोषणा कर दी। हालांकि, 4 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि केवल औपचारिक पुलिस गवाह ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होंगे।

वकीलों ने फिर दी हड़ताल की चेतावनी

वकीलों की समन्वय समिति ने एक बार फिर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। समिति का कहना है कि पुलिस का सर्कुलर अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासनों के विपरीत है।

End Of Feed