देश

'बेंगलुरु भगदड़' पीड़िता की मां ने बेटी की 'सोने के आभूषण' गायब होने का लगाया आरोप, कहा- पोस्टमार्टम के दौरान...

बेंगलुरु भगदड़ की शिकार दिव्यांशी की माँ अश्विनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पोस्टमार्टम के दौरान उनकी बेटी की सोने की बाली चोरी होने का आरोप लगाया गया है। बेंगलुरु में भगदड़ 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल विजय परेड के दौरान हुई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

Bengaluru RCB Parade Stampede: 4 जून को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में मारे गए एक पीड़ित के माता-पिता ने पोस्टमार्टम के दौरान सोने के आभूषणों की चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 वर्षीय दिव्यांशी की माँ अश्विनी ने गुरुवार को कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद उनकी बेटी के सोने के झुमके गायब हो गए।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई थी भगदड़ (फोटो: PTI)

अश्विनी के अनुसार, 'इन झुमकों का गहरा भावनात्मक महत्व था और इन्हें दिव्यांशी के चाचा ने लगभग डेढ़ साल पहले उपहार में दिया था।'अश्विनी ने कहा, 'ये झुमके उसके चाचा ने डेढ़ साल पहले उपहार में दिए थे और दिव्यांशी हमेशा इन्हें पहनती थी।' टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से अश्विनी ने बताया, 'पोस्टमार्टम के बाद उसके शरीर पर यह गायब हो गया।'

दिव्यांशी उन 11 लोगों में से एक थीं जिनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 विजय परेड (RCB parade stampede) के दौरान मची भगदड़ में मौत हो गई थी।

End Of Feed