देश

Bidi Tax Row: 'कांग्रेस में बिहारवासियों को लेकर हीन भावना', B से बीड़ी वाले पोस्ट को लेकर राहुल गांधी पर बरसीं वित्त मंत्री सीतारमण

Bidi Tax Row: बिहार में 'बीड़ी टैक्स' को लेकर घमासान मचा हुआ है। हाल ही में केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जहां बी फॉर बीड़ी, बी फॉर बिहार लिखा था। इस पोस्ट पर सियासी बवाल मच गया। भाजपा ने इस पोस्ट को सियासी मुद्दा बना लिया। कांग्रेस के इस पोस्ट से राजद ने भी किनारा कर लिया। वहीं, इस मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Bidi Tax Row: मोदी सरकार ने कुछ दिनों पहले जीएसटी (GST) में कुछ बड़े बदलाव किए। जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। काउंसिल ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अब सिर्फ दो स्लैब होंगे यानी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। लग्जरी वस्तुओं जैसे तंबाकू, पान मसाला को 40 प्रतिशत स्लैब में रखा गया है। भले ही सरकार ने सिगरेट को 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब में डाल दिया, लेकिन बीड़ी को 18 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में रखा।

बीड़ी विवाद को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स: टाइम्स नाउ डिजिटल/ PTI)

इस पर केरल कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिस पर सियासी बवाल मच गया। केरल कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया, “बी फॉर बीड़ी, बी फॉर बिहार।” इस पोस्ट पर भाजपा सहित कई दलों ने नाराजगी जाहिर की। हालांकि, केरल कांग्रेस ने इस पोस्ट को हटा दिया और माफी भी मांगी, लेकिन इस मामले पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है।

कई दशकों से बिहार का अपमान करती आई कांग्रेस: वित्त मंत्री

End Of Feed