देश

Bihar Bandh: पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के विरोध में आज बिहार बंद, सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता

Bihar Bandh: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वारा आज पांच घंटे के बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया। दानापुर के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गया जी में भी विरोध प्रदर्शन किया।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Bandh: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वारा आज पांच घंटे के बिहार बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दानापुर में विरोध प्रदर्शन किया। दानापुर के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गया जी में भी विरोध प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी की मां को गाली देने के विरोध में आज बिहार बंद (फोटो : ANI)

बता दें बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इससे पहले पीएम मोदी ने खुद एक कार्यक्रम में इस बयान पर अपना दिल का दर्द बयां किया। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

बिहार के समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद बुलाया। भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

End Of Feed