GST News: 'कांग्रेस अपने समय में जीएसटी लागू करना असंभव मानती थी, पर अब...' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तंज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधा (फोटो: canva)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी एक समय जीएसटी (GST) को लागू करना असंभव मानती थी, लेकिन मोदी सरकार ने न केवल इसे सफलतापूर्वक लागू किया, बल्कि अब आम लोगों पर बोझ कम करने के लिए दूसरे चरण के सुधारों के साथ इसे आगे बढ़ा रही है।
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, 'क्या कांग्रेस पार्टी तंबाकू और गुटखा पर पांच फीसदी टैक्स की मांग कर रही है? कांग्रेस पार्टी चाहती है कि हम इसे 5 फीसदी पर दें। कांग्रेस पार्टी अपने समय में जीएसटी लागू करना असंभव मानती थी। हमने मोदी जी के नेतृत्व में दूसरी पीढ़ी के सुधार लागू किए हैं और कर भी रहे हैं ताकि लोगों को उनकी रोजमर्रा की चीजों पर राहत मिले।'
ये भी पढ़ें- Share Market 4 September: सरकार के फैसले को बाजार का सलाम, सेंसेक्स निफ्टी में हरियाली
उन्होंने कहा, 'एमएसएमई और श्रम-प्रधान इकाइयों को भी राहत मिलेगी, जिससे अनुपालन आसान होगा। कांग्रेस को तय करना चाहिए कि वह जनता के हित के मुद्दों पर विरोध करना चाहती है या समर्थन। जनता आपको बेनकाब कर देगी।' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आवश्यक वस्तुओं, ऑटोमोबाइल, कृषि इनपुट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला पर जीएसटी दरों में व्यापक कटौती की घोषणा की।
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को मिलाकर जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो स्लैब में तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया।
जीवन बीमा पर जीएसटी को पूरी तरह हटाने की घोषणा
सीतारमण ने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी को पूरी तरह हटाने की घोषणा की। किसानों और कृषि क्षेत्र को इन सुधारों से काफी लाभ होगा, क्योंकि ट्रैक्टर के टायर और उसके पुर्जे, जो पहले 18 प्रतिशत जीएसटी के अंतर्गत आते थे, अब केवल 5 प्रतिशत की दर से कर के दायरे में आएंगे, जबकि ट्रैक्टरों पर भी कर की दर 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited