भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा दावा, 'तृणमूल कांग्रेस के सांसद हमारे साथ हैं...'

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो: PTI)
एक्टर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद हमारे दोस्त हैं, हमारे साथ हैं। उनके साथ उठते हैं, बैठते हैं और बातें करते हैं। वे किस पार्टी में जाएंगे या क्या करेंगे? यह उनका निजी फैसला है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाषा आंदोलन कर रही है। वे और भी कुछ कर सकते हैं, लेकिन हम इन सबके खिलाफ तैयार हैं।'अधीर चौधरी ने कहा कि जैसे बिहार में वोटर कार्ड रद्द किए जा रहे हैं, अगर वैसा ही पश्चिम बंगाल में होता है तो हम कोर्ट जाएंगे', इस सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि आप जहां चाहें, जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- 'भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों का हो रहा है अपमान...': TMC सांसद कल्याण बनर्जी का आरोप
मिथुन ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को भी खारिज कर दिया। तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि भारतीय चुनाव आयोग (ECI), भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर बंगाल के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से चुनिंदा तरीके से हटा रहा है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि किसी भी बंगाली मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जा रहा है। सिर्फ उन लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं, जो अवैध रूप से घुसपैठ करके वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

'यह त्योहार एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक', पीएम मोदी ने ओणम और मिलाद उन नबी पर दी शुभकामनाएं

ताजा खबर 5 सितंबर LIVE: पंजाब-जम्मू कश्मीर में आज बारिश से मिलेगी राहत!, दिल्ली में अभी और बरसेगा मानसून, इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

बिहार में दलित CM की संभावना पर क्या बोले मांझी, पीएम मोदी के नजरिए का किया जिक्र

US Tariff: 'घबराने की ज़रूरत नहीं, बातचीत जारी है...', ट्रंप के टैरिफ पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बताई यह अहम बात

राष्ट्रपति जी आप ही मेरी आखिरी उम्मीद..., 'द बंगाल फाइल्स' की निर्माता ने द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited