देश

'लोकतंत्र होता है, 'लोकतंत र' नहीं': भाजपा ने विरोध बैनर में 'वर्तनी की गलती' को लेकर कांग्रेस और INDIA Bloc को घेरा-Video

इस विरोध प्रदर्शन में सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और के सी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क, तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद, द्रमुक के ए राजा सहित शीर्ष नेता मौजूद थे।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को संसद भवन के बाहर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बैनर पर हिंदी में लोकतंत्र की गलत वर्तनी दिखाने पर विपक्षी इंडिया ब्लॉक का मज़ाक उड़ाया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित इंडिया ब्लॉक पार्टियों के कई सांसदों ने गुरुवार को बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने के साथ-साथ दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

विरोध बैनर में 'वर्तनी की गलती' (फोटो: ANI Video Grab)

दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले, कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, जेएमएम, आरजेडी और वामपंथी दलों सहित विपक्ष के शीर्ष नेता और सांसद संसद के मकर द्वार के बाहर इकट्ठा हुए और सरकार तथा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ नारेबाजी की।

सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और के सी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क, टीएमसी के कीर्ति आज़ाद, डीएमके के ए राजा सहित अन्य शीर्ष नेताओं ने 'लोकतंत्र बचाओ' और 'वोटबंदी बंद करो' जैसे नारे लगाए।

End Of Feed