'बेंगलुरु भगदड़' पीड़िता की मां ने बेटी की 'सोने के आभूषण' गायब होने का लगाया आरोप, कहा- पोस्टमार्टम के दौरान...

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई थी भगदड़ (फोटो: PTI)
Bengaluru RCB Parade Stampede: 4 जून को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में मारे गए एक पीड़ित के माता-पिता ने पोस्टमार्टम के दौरान सोने के आभूषणों की चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 वर्षीय दिव्यांशी की माँ अश्विनी ने गुरुवार को कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद उनकी बेटी के सोने के झुमके गायब हो गए।
अश्विनी के अनुसार, 'इन झुमकों का गहरा भावनात्मक महत्व था और इन्हें दिव्यांशी के चाचा ने लगभग डेढ़ साल पहले उपहार में दिया था।'अश्विनी ने कहा, 'ये झुमके उसके चाचा ने डेढ़ साल पहले उपहार में दिए थे और दिव्यांशी हमेशा इन्हें पहनती थी।' टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से अश्विनी ने बताया, 'पोस्टमार्टम के बाद उसके शरीर पर यह गायब हो गया।'
दिव्यांशी उन 11 लोगों में से एक थीं जिनकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल 2025 विजय परेड (RCB parade stampede) के दौरान मची भगदड़ में मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु भगदड़ की रिपोर्ट सार्वजनिक, कर्नाटक सरकार ने RCB को ठहराया जिम्मेदार, विराट कोहली का भी जिक्र
इस आयोजन के बारे में अस्पष्ट और आखिरी समय में की गई घोषणाओं के बाद स्टेडियम के बाहर तीन लाख से ज्यादा लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। प्रवेश पास वितरण को लेकर हुई उलझन के बाद गेट नंबर 7 के पास भगदड़ मच गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited