देश

CCTV in Train: इन ट्रेन के डिब्बों में लगाए जायेंगे सीसीटीवी कैमरे, रेलवे का सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम

सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने अपने प्रयागराज, झाँसी और आगरा मंडलों के यात्री डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

CCTV in Train: इस परियोजना में 895 आधुनिक एलएचबी डिब्बे और 887 आईसीएफ डिब्बे शामिल होंगे, जिससे दोनों प्रकार के रेकों पर निगरानी सुनिश्चित होगी।अधिकारियों के अनुसार, उन्नत निगरानी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित चुनिंदा प्रीमियम ट्रेनों में भी AI-संचालित कैमरे लगाए जाएँगे।

ट्रेन के डिब्बों में लगाए जायेंगे सीसीटीवी कैमरे (फाइल फोटो: istock)

पहले चरण में, कई प्रमुख ट्रेनों जैसे प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस और प्रयागराज-डॉक्टर में कैमरे लगाए जाएंगे। अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस और सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल।

कैमरे कम रोशनी में भी स्पष्ट फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए डिजाइन

प्रत्येक एसी कोच (प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चेयर कार) में चार कैमरे होंगे, जबकि सामान्य डिब्बों, एसएलआर डिब्बों और पेंट्री कारों में छह-छह कैमरे होंगे। ये उपकरण 100 किमी/घंटा से अधिक गति और कम रोशनी में भी स्पष्ट फुटेज रिकॉर्ड करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

End Of Feed