देश

Bihar Bandh: 'बिहारियों को हल्के में ना लें गुजराती', बेटे तेजस्वी पर BJP ने साधा निशाना तो फूटा लालू यादव का गुस्सा

पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी के खिलाफ बिहार में भाजपा नेताओं के प्रदर्शन किए। भाजपा ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोला। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए लालू यादव ने भाजपा पर हमला बोला। लालू यादव ने पोस्ट के जरिए कहा,"क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो?"
lalu yadav

Bihar Bandh: लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना।(फोटो साभार: एएनआई)

Bihar Bandh: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी माहौल गरमा चुका है। 'वोटर अधिकार यात्रा' (Voter Adhikar Yatra) के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर NDA ने आज 'बिहार बंद' बुलाया है। : बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। राज्य के कई जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किए। बिहार बंद के दौरान भाजपा नेताओं के निशाने पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रहे।

बिहारियों को हल्के में ना लें: लालू यादव

भाजपा नेताओं के प्रदर्शन के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए लालू यादव ने भाजपा पर हमला बोला। लालू यादव ने पोस्ट के जरिए कहा,"क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो?"

उन्होंने आगे कहा,"गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे है, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है?"

भाजपा ने बिहार के लोगों से झूठे वादे किए: तेजस्वी यादव

राजद नेता और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए उन पर बिहार के लोगों से "झूठे वादे" करने का आरोप लगाया।

उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी कटाक्ष किया और उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए बिहार के वोटों का दोहन करना चाहती है, जबकि वे गुजरात में कारखाने स्थापित करना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "मोदी जी! बिहार आपके झूठे वादों में नहीं आएगा। इस बार का मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था है! आप बिहार से जीत चाहते हैं और गुजरात में कारखाने लगाएंगे! बिहार के लोग मेहनत-मजदूरी के लिए नहीं बने हैं।"

माफी मांगे राहुल गांधी: रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूँ कि अगर हमारी पार्टी का कोई व्यक्ति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता, तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते।" बता दें कि बिहार बंद का नेतृत्व बीजेपी महिला मोर्चा ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited