देश

'भारत पर लगे 50% टैरिफ के खिलाफ, नई दिल्ली के साथ मजबूती से हैं खड़े', चीन के राजदूत का बड़ा बयान

India China Ties: चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने गुरुवार को कहा कि चीन भारत पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत तक का शुल्क लगाने और उसे और बढ़ाने की धमकी का पूरी तरह विरोध करता है। चीन के राजदूत की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत-चीन संबंधों में सुधार का दौर देखा जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

India China Ties: चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने गुरुवार को नई दिल्ली में कहा कि चीन भारत पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत तक का शुल्क लगाने और उसे और बढ़ाने की धमकी का पूरी तरह विरोध करता है। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फेइहोंग ने यह भी कहा कि शुल्क और व्यापार ‘‘युद्ध’’ वैश्विक आर्थिक और व्यापार व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (दाएं) (फाइल फोटो साभार: @narendramodi)

भारत में चीन के राजदूत शू फेहांग ने कहा, 'अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं...इससे भी अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है। अमेरिकी टैरिफ पर चुप रहना बदमाश को और मजबूती देगा। चीन, भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।'

चीन की ट्रंप को करारी फटकार

चीन के राजदूत की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब भारत-चीन संबंधों में सुधार का दौर देखा जा रहा है। भारत और चीन ने मंगलवार को ‘‘स्थिर, सहयोगी और भविष्यमुखी’’ संबंधों के लिए कई उपायों की घोषणा की थी। इनमें सीमा पर शांति बनाए रखना, सीमा व्यापार को फिर से खोलना, निवेश प्रवाह को बढ़ावा देना और जल्द से जल्द सीधी हवाई सेवा बहाल करना शामिल है। दोनों एशियाई दिग्गजों की ‘‘पूर्ण’’ विकास क्षमता को साकार करने के उद्देश्य से की गई ये घोषणाएं उस समय आई हैं जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और शुल्क नीतियों को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ रहा है।

End Of Feed