मुस्लिम 'टोपी' पहनने से नीतीश कुमार का इंकार, 12 साल पहले मोदी को दी थी नसीहत

पटना में मुस्लिम कार्यक्रम में शामिल होते बिहार के सीएम नीतीश कुमार। तस्वीर-Twitter
Nitish Kumar: साल 2013 में मुस्लिम टोपी को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज कसने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब इस टोपी से किनारा करते नजर आए हैं। गुरुवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी समारोह में उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इसे पहनने से इंकार कर दिया। टोपी नहीं पहनने पर विपक्ष नीतीश की 'धर्मनिरपेक्षता' पर सवाल उठा रहा है। दरअसल, मुस्लिमों की इफ्तार पार्टियों एवं उनके समारोहों में नीतीश कुमार मुस्लिम टोपी में नजर आ चुके हैं।
टोपी नहीं पहनने पर मोदी को दी थी नसीहत
दरअसल, 2013 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान, नीतीश ने जोर देकर कहा था कि भारत के नेता को टोपी और तिलक दोनों (मुस्लिम और हिंदू समुदायों के प्रतीक) पहनने चाहिए। उन्होंने तब किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह स्पष्ट रूप से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम पर निशाना था, जिसमें उन्होंने एक मुस्लिम मौलवी द्वारा दी गई टोपी पहनने से इनकार कर दिया था।
'टोपी' जमा खान को पहना दिया
नीतीश के 'टोपी' नहीं पहनने पर बिहार की राजनीतिक गरमा गई है। चुनाव सिर पर है ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को हवा देने में जुटा है। दरअसल, मंच पर सीएम नीतीश को दो बार 'टोपी' पहनाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने दोनों बार इसे पहनने से मना कर दिया। दूसरी बार अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने उन्हें 'टोपी पहनाने' की कोशिश की लेकिन नीतीश ने 'टोपी' लेकर जमा को पहना दिया।
नीतीश को मुस्लिम समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है
समझा जाता है कि नीतीश के 'टोपी' नहीं पहनने का विपक्ष चुनाव में मुद्दा बना सकता है। राज्य में मुस्लिमों की आबादी करीब 18 प्रतिशत है और यह समुदाय करीब 50 सीटों पर उम्मीदवारों की जीत और हार तय कर करता है। बिहार में मुस्लिम तबका ज्यादातर राजद के साथ रहा है लेकिन सत्ता तक नीतीश को पहुंचाने में इस समुदाय का भी साथ मिलता आया है। अब इस घटना के बाद मुस्लिम समाज की उन्हें नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited