देश

Train Fire: हिसार-एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में तिरुपति के पास लगी आग-Video

तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास हिसार एक्सप्रेस और और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लग गई वहीं पास से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया।
train fire

हिसार एक्सप्रेस और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग (फोटो: वीडियो ग्रैव)

तिरुपति रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी हिसार एक्सप्रेस (Hisar Express) और रायलसीमा एक्सप्रेस के डिब्बों में आग लग गई। आग दोनों ट्रेनों के दो डिब्बों तक फैल गई, जबकि वे रेलवे यार्ड में खड़ी थीं। आग बुझाने का काम जारी है। रेलवे कर्मचारियों ने बाकी डिब्बों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया, जिससे आगे कोई नुकसान नहीं हुआ। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग की लपटें तेज़ी से फैलीं, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। समानांतर ट्रैक से गुजर रही वंदे भारत ट्रेन समय पर रुक गई। यह घटना तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास हुई आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं।

हिसार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 04717) के दो डिब्बों में उस समय आग लग गई जब ट्रेन तिरुपति रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन पर खड़ी थी। गनीमत रही कि घटना के समय कोई यात्री उसमें सवार नहीं था।जब एक जनरल डिब्बे से घना धुआँ निकला, तो स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। अग्निशमन कर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर तैनात किया गया।

ये भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा हादसा, ट्रेन में आग की अफवाह से कूदे यात्री, तीन की मौत और कई घायल

आग को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित डिब्बों को ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग कर दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच के लिए पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। ऐसा अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

यह घटना तिरुवल्लूर के पास कच्चे तेल से चलने वाली एक मालगाड़ी में लगी भीषण आग के ठीक एक दिन बाद हुई है, जिससे व्यस्त चेन्नई-अरक्कोणम मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया,रविवार सुबह उस समय आग लग गई जब चेन्नई के एन्नोर से मुंबई जा रही 45 कच्चे तेल के टैंकर ले जा रही एक मालगाड़ी तिरुवल्लूर के पास एगट्टूर इलाके से गुज़र रही थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, एक टैंकर में अचानक आग लग गई, जो बाद में आस-पास के टैंकरों में फैल गई और जल्द ही एक बड़े पैमाने पर आग का रूप ले लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited