देश

समय बदलेगा...सबकी जवाबदेही तय होगी, ECI चयन कमेटी में अचानक क्यों आया बदलाव? 'वोट चोरी' पर सचिन पायलट का सवाल

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूतों के साथ 'वोट चोरी' का नारा जन-जन तक पहुंच गया है। देश में निष्पक्षता और पारदर्शिता लोकतंत्र की जरूरत है। सवाल निर्वाचन आयोग से पूछे जाते हैं तो जवाब भाजपा के प्रवक्ता देते हैं। समय बदलेगा तब सबकी जवाबदेही तय होगी।

FollowGoogleNewsIcon

जयपुर : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त की चयन कमेटी में प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और चीफ जस्टिस शामिल होते थे और ये पैनल तय करता था कि कौन भारत निर्वाचन आयोग का चैयरमैन बनेगा। चयन कमेटी में अचानक से बदलाव लाया गया और चीफ जस्टिस को हटाकर केंद्रीय मंत्री को शामिल किया गया। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि दो-एक के बहुमत के साथ वे जिसे चाहे सीईसी का चैयरमैन बना सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि चयन कमेटी से चीफ जस्टिस को हटाकर मंत्री को रखने की मांग और प्रस्ताव किसने रखा था?

वोट चोरी पर बोलते सचिन पायलट (फोटो-@SachinPilot)

उन्होंने 'वोट चोरी' पर कहा कि बिहार के पटना में सोमवार को 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन होगा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूतों के साथ 'वोट चोरी' के खिलाफ यह यात्रा निकाली है। पायलट ने कहा कि 'वोट चोरी' का नारा जन-जन तक पहुंच गया है। निष्पक्षता और पारदर्शिता लोकतंत्र की जरूरत है। सवाल निर्वाचन आयोग से पूछे जाते हैं तो जवाब भाजपा के प्रवक्ता देते हैं। समय बदलेगा तब सबकी जवाबदेही तय होगी। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर वोटर के नाम काटे जा रहे हैं। कांग्रेस जनता की लड़ाई मिलकर लड़ेगी। इस मुद्दे पर इंडिया गठबंधन एकजुट है।

सीसीटीवी फुटेज डिलीट करना चाहते हो?

चुनाव आयोग द्वारा 45 दिनों में सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने के नियम को लेकर उन्होंने कहा कि डेटा इतना सस्ता है कि लाखों, करोड़ों गेगाबाइट का डेटा स्टोर कर सकते हैं तो किस कारण से आप पोलिंग बूथ की वीडियो फुटेज, सीसीटीवी फुटेज डिलीट करना चाहते हो? इसका कोई जवाब नहीं दे रहा है।

End Of Feed