देश

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले खरगे की 'डिनर डिप्लोमेसी', INDIA ब्लॉक के सांसदों को देंगे खास संदेश

Vice Presidential Elections: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक पहले इंडिया ब्लॉक के सांसदों को डिनर पर बुलाया है। इस डिनर का आयोजन संसद भवन के एनेक्सी में किया जाएगा, जहां विपक्षी एकजुटता को प्रदर्शित किया जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Vice Presidential Elections: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक पहले इंडिया ब्लॉक के सांसदों को डिनर पर बुलाया है। इस डिनर का आयोजन सोमवार को संसद भवन के एनेक्सी में किया जाएगा।

खरगे की डिनर डिप्लोमेसी (फाइल फोटो साभार: @INCIndia)

खरगे ने यह बैठक विपक्षी एकजुटता को दर्शाने और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के समर्थन को मजबूत करने के लिए बुलाई है। हाल ही में बी सुदर्शन रेड्डी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी समर्थन मिला है।

ओवैसी ने क्या कुछ कहा?

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''तेलंगाना सीएमओ ने आज मुझसे बात की और आग्रह किया कि हम उपराष्ट्रपति पद के लिए सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें। एआईएमआईएम एक हैदराबादी और सम्मानित न्यायविद न्यायमूर्ति रेड्डी को अपना समर्थन देगा।

End Of Feed