देश

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प जताया और लोकतंत्र में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति ने कहा कि 'अपने नए दायित्व का निर्वहन करते हुए मैं देश के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा।'

FollowGoogleNewsIcon

CP Radhakrishnan : उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प जताया और लोकतंत्र में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मीडिया के साथ बातचीत में उपराष्ट्रपति ने कहा कि 'अपने नए दायित्व का निर्वहन करते हुए मैं देश के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा।'

उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद पीएम मोदी से मिलते सीपी राधाकृष्णन। तस्वीर-PIB

NDA उम्मीदवार ने बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया

राधाकृष्णन ने 452 वोट हासिल करके उपराष्ट्रपति चुनाव जीता, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने जीत के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा, ‘दूसरे पक्ष (विपक्षी गठबंधन) ने कहा कि यह (चुनाव) एक वैचारिक लड़ाई है, लेकिन मतदान के पैटर्न से हमें लगता है कि राष्ट्रवादी विचारधारा विजयी हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘यह हर भारतीय की जीत है, हम सभी को मिलकर काम करना होगा। अगर हमें 2047 तक विकसित भारत बनाना है तो विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’

हर पद महत्वपूर्ण-राधाकृष्णन

राधाकृष्णन ने कहा कि अपनी नयी भूमिका में वह राष्ट्र के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही महत्वपूर्ण होते हैं। ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। लोकतंत्र के हित को ध्यान में रखा जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हर पद महत्वपूर्ण है और हर पद की अपनी सीमाएं होती हैं। हमको यह समझना होगा कि हमें इसी दायरे में काम करना है।’

End Of Feed