देश

CTI ने PM मोदी को लिखा पत्र, सिनेमा हॉल के टिकटों पर राहत देने की अपील

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिनेमाघरों को राहत देने की अपील की है। उनके मुताबिक मौजूदा समय में टिकट पर 12 से 18 प्रतिशत तक GST लग रहा है, जो दर्शकों के लिए टिकट को महंगा बना रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे देश के सिनेमाघरों में अब पहले जैसी रौनक नहीं रही। कभी वीकेंड पर लंबी कतारों और हाउसफुल बोर्ड से चमकते सिनेमा हॉल अब दर्शकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। एक तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज़ की भरमार है, तो दूसरी ओर सिनेमा मालिक टिकटों पर भारी GST और बढ़ते खर्चों से परेशान हैं।

CTI ने PM मोदी को लिखा पत्र (PHOTO-iStock)

कोरोना महामारी के बाद से हालात और भी खराब हो गए हैं। अब दर्शकों की प्राथमिकता बदल चुकी है. वे सिनेमाघर जाने के बजाय अपने घर की सुविधा में, मोबाइल या टीवी पर ही फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। साल 2025 में अब तक बस 2-4 फिल्में ही ऐसी आई हैं जिन्होंने हिट का दर्जा पाया । जैसे छावा, सैय्यारा और रेट 2। बाकी फिल्मों की तो लागत भी नहीं निकल पा रही।

सिनेमाघरों को राहत देने की अपील

End Of Feed