देश

'मेरी मां को कांग्रेस के मंच से गाली दी गई, यह हर महिला का अपमान', अभद्र टिप्पणी को लेकर छलका PM मोदी का दर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन किया। इसी बीच कांग्रेस और आरजेडी नेताओं उनकी मां पर हुई टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रस-राजद के मंच से मेरी मां का अपमान हुआ। ये अपमान बिहार के सभी माताओं का अपमान है। बिहार में जो कुछ दिन पहले हुआ मैंने कभी कल्पना तक नहीं की था।
pm modi.

कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी पर छलका प्रधानमंत्री का दर्द।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

PM Modi Mother Abuse Row: बिहार में वोटर अधिकार रैली में अपनी मां के अपमान को लेकर व्यथित पीएम मोदी ने आज दिल का दर्द बयां किया। एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए। ये अपशब्द सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने कल्पना नहीं की बिहार में राजद कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दे दी। यह गलियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं यह देश की मां बहन बेटी का अपमान है। ये अपमान बिहार के सभी माताओं का अपमान है। बिहार में जो कुछ दिन पहले हुआ मैंन कभी कल्पना तक नहीं की था।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए।"

यह केवल व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि सामाजिक अपमान है: पीएम मोदीउन्होंने कहा, "मुझे पता है कि बिहार की हर मां को यह देख-सुनकर बहुत बुरा लगा है। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।" पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जिस मां का अब शरीर भी नहीं है, उन्हें आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि सामाजिक अपमान है, जिसे बिहार की जनता ने भी महसूस किया है।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल दी और साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनकी मां का अपमान पूरे देश की माताओं का अपमान है।

मुझे मां भारती की सेवा करनी थी इसलिए...

उन्होंने आगे कहा, "मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।"

उन्होंंने मां को याद करते हुए कहा, "मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे मां भारती की सेवा करनी थी। इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था।"

गरीब मां का संघर्ष युवराज नहीं समझ सकते: प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के विधायक तेजस्वी यादव पर निशाना भी साधा। दोनों का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि "एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते। ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया। ये बात नामदारों को पच नहीं रही है।"

पीएम मोदी ने राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया और संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस सुविधा से बिहार की हर गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी से पैसे मिल पाएंगे। उन्हें वित्तीय मदद मिलेगी, जिससे उनके काम और कारोबार को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited