देश

DRDO और वायुसेना को बड़ी सफलता, सुखोई-30 से हुआ अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण

‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण न केवल भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि यह भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा। यह मिसाइल भविष्य में देश की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को देश की स्वदेशी तकनीक से विकसित हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल (बीवीआरएएएम) ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल भारतीय वायु सेना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हथियार साबित होगी।

अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण (फोटो- AIR)

परीक्षण की विस्तृत जानकारी

‘अस्त्र’ मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट के निकट भारतीय फाइटर जेट सुखोई-30 एमके-1 से किया गया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, परीक्षण के दौरान दो मिसाइलों को लॉन्च किया गया, जिनका लक्ष्य था उच्च गति से उड़ने वाले मानवरहित हवाई लक्ष्य। मिसाइलों ने विभिन्न दूरी, दिशा और लॉन्चिंग प्लेटफॉर्म की स्थिति के बावजूद दोनों बार लक्ष्य को अत्यंत सटीकता के साथ नष्ट कर दिया।

End Of Feed