देश

अब ड्रोन से भी दागी जाएंगी मिसाइलें, DRDO का टेस्ट रहा सफल; ULPGM‑V3 मिसाइल ने साधा लक्ष्य

ULPGM‑V3 स्वदेशी इंजीनियरिंग द्वारा निर्मित है, जो भारत की 'मेक इन इंडिया' रक्षा पहल को बल देती है और देश को रणनीतिक रूप से प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होती है।

FollowGoogleNewsIcon

डीआरडीओ ने आज आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) में मानवरहित यान (UAV) से लॉन्च होने वाली मिसाइल ULPGM‑V3 का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की कि यह परीक्षण भारत की रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण कदम है।

ड्रोन से दागे जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण (फोटो- @rajnathsingh)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यह परीक्षण कुरनूल में किया गया। सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती देते हुए, डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (एनओएआर) में मानवरहित यान से दागे जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल (यूएलपीजीएम)-वी3 का सफल परीक्षण किया।’’

End Of Feed