संसद परिसर में SIR के खिलाफ विपक्षी सांसदों का हल्ला बोल, खरगे बोले- संविधान के तहत काम नहीं कर रही सरकार

SIR मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
Parliament Session: विपक्षी इंडी गठबंधन के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ शुक्रवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए।
विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर भी ले रखा था, जिस पर ‘एसआईआर- लोकतंत्र पर वार’ लिखा हुआ था। उन्होंने ‘एसआईआर वापस लो’ और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाये। विपक्षी सांसदों की मांग है कि इस विषय पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।
खरगे ने क्या कुछ कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार गरीबों का मताधिकार छीनना और कुछ अभिजात्य लोगों को ही मताधिकार देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से लोकतंत्र का नुकसान होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार संविधान के तहत काम नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें: SIR मुद्दे के बीच चुनाव आयोग का बड़ा संदेश; फर्जी वोटर्स सहित ऐसे लोगों को नहीं डालने देंगे वोट
'मनमानी कर रहा चुनाव आयोग'
सपा सांसद डिंपल यादव ने चुनाव आयोग पर मनमानी करने का और सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है, क्योंकि कहीं न कहीं हम सभी देख सकते हैं कि चुनाव आयोग मनमानी कर रहा है और सरकार के निर्देशों पर काम कर रहा है। यह सरकार देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट कर रही है... अगर चुनाव आयोग को यह करना ही था तो उसे पहले करना चाहिए था। वे चुनाव से ठीक पहले ऐसा क्यों कर रहे हैं? लगभग 50 लाख मतदाता प्रभावित होंगे और पूरी प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं है।
कमल हासन ने ली सांसद पद की शपथ
अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए कमल हासन ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। वह उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने पर मक्कल निधि मय्यम (MNM) प्रमुख कमल हासन तथा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की राजाथी, एस आर शिवलिंगम और पी विल्सन को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। इन सभी ने तमिल में शपथ ली।
सफेद रंग की शर्ट और काली पैंट पहने कमल हासन का सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया। उन्हें हाल में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। पी विल्सन का उच्च सदन में यह दूसरा कार्यकाल होगा। हासन, राजाथी, एस आर शिवलिंगम तथा पी विल्सन उच्च सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरुवार को तमिलनाडु के छह सदस्यों का उच्च सदन में कार्यकाल पूरा हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited