देश

'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमें टारगेट चुनने की पूरी आजादी थी', CDS अनिल चौहान ने चीन पर भी दिया बयान

Operation Sindoor: सीडीएस जनरल अनिल चौहान शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमें योजना बनाने और लक्ष्यों के चयन सहित फैसले लेने की पूरी स्वतंत्रता थी। इसका उद्देश्य आतंकवादी हमले का बदला लेना नहीं था, बल्कि अपने धैर्य की सीमा तय करना था।

FollowGoogleNewsIcon

Operation Sindoor: सीडीएस जनरल अनिल चौहान शुक्रवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमें योजना बनाने और लक्ष्यों के चयन सहित फैसले लेने की पूरी स्वतंत्रता थी। इसका उद्देश्य आतंकवादी हमले का बदला लेना नहीं था, बल्कि अपने धैर्य की सीमा तय करना था।

CDS अनिल चौहान (फाइल फोटो-PTI)

यह एक बहु-क्षेत्रीय अभियान था। जिसमें साइबर युद्ध भी शामिल था। सैन्य शाखाओं के बीच समन्वय और संयुक्त लामबंदी इसका एक महत्वपूर्ण पहलू था। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने अपने बयान में आगे कहा कि देशों के सामने चुनौतियां क्षणिक नहीं हैं। वे विभिन्न रूपों में मौजूद हैं। मुझे लगता है कि चीन के साथ सीमा विवाद भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और आगे भी रहेगी।

End Of Feed