देश

Himachal Rain: भारतीय वायुसेना ने हिमाचल के 'मणिमहेश यात्रा' में फंसे श्रद्धालुओं का बचाव अभियान किया शुरू

Rescue Operations in Himachal: भारतीय वायुसेना ने 4 सितंबर यानी गुरुवार सुबह मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं का बचाव अभियान शुरू कर दिया।
Rescue Operations in Himachal

मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं का बचाव अभियान (फोटो: ANI Video Grab)

Himachal Rescue Operations: वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान से 50 तीर्थयात्री भरमौर से चंबा सुरक्षित पहुँच गए। बचाव अभियान हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी की देखरेख में चलाया जा रहा है। सभी श्रद्धालुओं को शुक्रवार को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा और फिर उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

चंबा प्रशासन ने गुरुवार को लगभग 500 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक वाहनों से पहुँचाना शुरू कर दिया। कुछ जगहों पर, जहाँ सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, ज़िला प्रशासन ने उनकी सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। इसके अलावा, उन्हें किसी भी असुविधा से बचाने के लिए रास्ते में निःशुल्क भोजन, पेयजल, परिवहन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद, 35 बीमार और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को एक छोटे हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित रूप से चंबा पहुँचाया गया, जिसने दिन में सात उड़ानें भरीं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए वायु सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर भी पठानकोट में तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- Rain Havoc:बारिश का हाहाकार..., हिमाचल में 343 की मौत तो दिल्ली में उफान पर यमुना, भीषण बाढ़ से जूझ रहा पंजाब

राजस्व मंत्री नेगी ने कहा कि राज्य सरकार अपने लोगों के साथ-साथ विभिन्न भागों से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, 20 जून को इस वर्ष मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में 343 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें भूस्खलन, अचानक बाढ़ और बिजली गिरने जैसी वर्षाजनित घटनाओं से 183 मौतें और सड़क दुर्घटनाओं में 160 मौतें शामिल हैं।

एसडीएमए की 3 सितंबर तक की संचयी रिपोर्ट सभी 12 जिलों में व्यापक मानवीय और आर्थिक नुकसान की गंभीर तस्वीर पेश करती है। एसडीएमए के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस साल मानसून ने जान-माल को अभूतपूर्व नुकसान पहुँचाया है, जिससे हजारों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited