देश

55 करोड़ रुपये फ्रीज, लग्जरी गाड़ियां जब्त... कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के घर पर ED का छापा

ईडी ने कर्नाटक के कांग्रेस के चर्चित नेता और विधायक के.सी. वीरेंद्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार (2 सितंबर) को बेंगलुरु और चाल्लकेरे के कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ईडी ने 5 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं, जिनमें वीआईपी नंबर वाली मर्सिडीज बेंज शामिल है। इसके अलावा लगभग 55 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

ED Action against KC Veerendra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के कांग्रेस के चर्चित नेता और विधायक के.सी. वीरेंद्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार (2 सितंबर) को बेंगलुरु और चाल्लकेरे के कई ठिकानों पर छापेमारी की।

ईडी ने कर्नाटक के कांग्रेस के चर्चित नेता और विधायक के.सी. वीरेंद्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। (फोटो साभार: टाइम्स नाउ)

छापेमारी के दौरान ईडी ने 5 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं, जिनमें वीआईपी नंबर वाली मर्सिडीज बेंज शामिल है। इसके अलावा लगभग 55 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं। इनमें 40.69 करोड़ रुपये वीरेंद्र के 9 बैंक खातों और एक डिमैट अकाउंट से, जबकि करीब 14.46 करोड़ रुपये 262 म्यूल अकाउंट्स से मिले हैं। ये खाते ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों से जुड़ी रकम को घुमाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

ऑनलाइन बेटिंग साइट्स भी चला रहे थे वीरेंद्र

ईडी की जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र कई ऑनलाइन बेटिंग साइट्स जैसे King567, Raja567, Lion567 चला रहे थे। इन वेबसाइट्स के जरिए महज कुछ ही समय में 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम इकट्ठी की गई।

End Of Feed