देश

'भारत-जर्मनी के बीच सहयोग की असीम संभावनाएं', वेडफुल से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी

इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'जर्मनी के विदेश मंत्री से मिलकर वह काफी खुश हैं। दोनों देश अपनी रणनीतिक भागीदारी के 25 वर्ष का जश्न मना रहे हैं।' पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने एवं एक-दूसरे से लाभान्वित होने की असीम संभावनाएं हैं।
Germany

पीएम मोदी से मिलते जर्मनी के विदेश मंत्री। तस्वीर-ANI

Johann Wadephul meets PM Modi : भारत दौरे पर आए जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'जर्मनी के विदेश मंत्री से मिलकर वह काफी खुश हैं। दोनों देश अपनी रणनीतिक भागीदारी के 25 वर्ष का जश्न मना रहे हैं।' पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने एवं एक-दूसरे से लाभान्वित होने की असीम संभावनाएं हैं। इससे पहले वेडफुल ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात की।

सहयोग को और आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं-PM

अपने ट्वीट में पीएम ने कहा, 'जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मिलकर खुशी हुई। भारत और जर्मनी अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष मना रहे हैं। सशक्त लोकतंत्र और अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, हम व्यापार, तकनीक, नवाचार, सतत विकास, विनिर्माण और गतिशीलता के क्षेत्रों में परस्पर लाभकारी सहयोग को और आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं देखते हैं। हम बहुध्रुवीय विश्व, शांति और संयुक्त राष्ट्र सुधारों की समान दृष्टि साझा करते हैं। मैंने जर्मन चांसलर को भारत की शीघ्र यात्रा के लिए अपना आमंत्रण दोहराया।'

EU के साथ जल्द FTA चाहता है भारत

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत चाहता है कि यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए उसकी बातचीत जल्द ही किसी निर्णायक नतीजे पर पहुंचे। जयशंकर ने जर्मनी के अपने समकक्ष जोहान वेडफुल के साथ व्यापक वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की। विदेश मंत्री ने कहा कि वार्ता में अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, रक्षा, और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

भारत-जर्मनी के रिश्ते बहुत अहम-जयशंकर

उन्होंने कहा, ‘हम भारत के साथ व्यापार को दोगुना करने संबंधी जर्मनी के लक्ष्य की सराहना करते हैं।’ विदेश मंत्री ने निर्यात नियंत्रण के मुद्दों को सुलझाने के लिए भी जर्मनी की प्रशंसा की। जयशंकर ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग के लिए जर्मनी की दिलचस्पी का भी स्वागत किया। विदेश मंत्री ने कहा कि वेडफुल ने उन्हें बताया कि जर्मनी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के समर्थन में अपना पूरा जोर लगायेगा। जयशंकर ने कहा कि भारत और जर्मनी हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में भी सहयोग की संभावनाएं तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी के साथ भारत के संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं और ये उल्लेखनीय रूप से आगे बढ़ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited