देश

राहुल गांधी को कोर्ट में घसीटने वाले BJP कार्यकर्ता से ED ने की पूछताछ, FEMA के तहत पूछताछ

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा करने वाले कर्नाटक भाजपा के एक कार्यकर्ता ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष गवाही दी, जहां उसका बयान दर्ज किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

FollowGoogleNewsIcon

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता होने का दावा करने वाले कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष गवाही दी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने शिशिर का बयान विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की धारा 37 के तहत दर्ज किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता को बीजेपी कार्यकर्ता ने दी है कोर्ट में चुनौती (फोटो- Congress)

बीजेपी कार्यकर्ता ने क्या कहा

शिशिर ने ईडी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं को बताया कि उन्हें फेमा के तहत तलब किया गया है और उनसे कुछ दस्तावेज तथा ‘सबूत’ जमा करने को कहा गया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ठोस सबूत, जानकारी, दस्तावेज, रिकॉर्ड और वीडियो मौजूद हैं, जो इस मामले से संबंधित हैं। ईडी के सूत्रों ने पुष्टि की कि शिशिर से पूछताछ के दौरान कई सवाल पूछे गए और उनका बयान दर्ज किया गया। फेमा के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा संबंधित नियमों के उल्लंघन की जांच करता है।

End Of Feed