देश

Nepal Gen Z Protest:प्रदर्शन के बीच दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर Air India कई उड़ानें रद्द की

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली निम्नलिखित उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 रद्द कर दी गई हैं।
air india

एयर इंडिया ने दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर कई उड़ानें रद्द करने की घोषणा की (फोटो: ANI)

नेपाल के विभिन्न हिस्सों में दूसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहने के कारण एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर कई उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। प्रभावित उड़ानों में AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 शामिल हैं, जो आज संचालित नहीं होंगी।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, 'काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर संचालित होने वाली निम्नलिखित उड़ानें AI2231/2232, AI2219/2220, AI217/218 और AI211/212 आज रद्द कर दी गई हैं।' 'हम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और आगे की जानकारी साझा करेंगे।' प्रवक्ता ने आगे कहा, 'एयर इंडिया में, हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

ये भी पढ़ें- प्रिय Gen- Z आपके हत्यारे का इस्तीफा आ गया है- ओली के पीएम पद से हटने के बाद पहली बार बोले काठमांडू मेयर बालेन शाह

नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली के इस्तीफे के बाद देश भर में दूसरे दिन भी जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद बढ़ती अशांति के मद्देनजर ये उड़ानें रद्द की गई हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ओली के सचिवालय ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की है। इससे पहले चार मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

सोमवार को सरकार के भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ देश के युवाओं के नेतृत्व में हुए आंदोलन में काठमांडू और आसपास के शहरों में पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें-Nepal Gen-Z आंदोलन : Now or never #Balen, आखिर ये बालेन शाह कौन हैं और कैसे आंदोलनकारियों की पहली पसंद बन गए

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले सोमवार को काठमांडू में संघीय संसद और अन्य स्थलों के आसपास हुई झड़पों में 19 प्रदर्शनकारी मारे गए और लगभग 500 घायल हो गए। हिंसक झड़पों के बाद सरकार ने कल देर रात प्रतिबंध हटा लिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद, प्रदर्शनकारी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अपना विरोध फिर से शुरू करने के लिए काठमांडू में इकट्ठा हो गए।

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसक जेनरेशन जेड प्रदर्शनकारी मंगलवार को सिंह दरबार परिसर के पश्चिमी द्वार को तोड़कर परिसर में घुस गए। द हिमालयन टाइम्स के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ मुख्य द्वारों को तोड़कर देश के केंद्रीय प्रशासनिक परिसर में घुस गई। सिंह दरबार नेपाल सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों का मुख्यालय है। यह घटना देश में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited