देश

'जुआ देश के युवा पीढ़ी का भविष्य कर रहा था बर्बाद... इसलिए लाए नया कानून, ऑनलाइन गेमिंग पर बोले पीएम मोदी

Online Gaming: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ऑनलाइन गेमिंग पर अपने विचार रखे। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी दबाव की परवाह न करते हुए ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कानून लेकर आए। पीएम ने कहा कि अगर इसका सही उपयोग हुआ तो भारत वैश्विक ऑनलाइन गेमिंग बाजार पर अपना दबदबा बना सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी दबाव की परवाह न करते हुए ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने के लिए नया कानून बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ संवाद में कहा कि ऑनलाइन गेमिंग बाजार में रोजगार के बड़े अवसर हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में जागरूक करें।

किसी के दबाव में आए बगैर ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कानून लाएः मोदी

पीएम ने हाल में संसद द्वारा पारित ऑनलाइन गेमिंग प्रोत्साहन एवं विनियमन अधिनियम, 2025 का उल्लेख करते हुए कहा कि गेमिंग बुरी नहीं है लेकिन जुआ बुरा है। हमारे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सही तरीके से काम किया जाए तो भारत वैश्विक ऑनलाइन गेमिंग बाजार पर अपना दबदबा बना सकता है, इसमें रोजगार के भी बड़े अवसर हैं।

End Of Feed