देश

'अगर सरकारी संपत्ति तोड़ी तो मुझे उठाने पड़ेंगे निर्णायक कदम, देश की जनता देखेगी', लोकसभा स्पीकर ने सांसदों को चेताया

लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाकर बैठने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जितनी जोर से आप नारेबाजी कर रहे हैं, उतना जोर लगाकर अगर प्रश्न पूछेंगे तो देश की जनता का कल्याण होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Uproar in Lok Sabha: लोकसभा में सोमवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) समेत कुछ मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई और अध्यक्ष ओम बिरला ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की चेतावनी दी। सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया। इसी दौरान कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्य एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे।

ओम बिरला की हंगामा कर रहे सांसदों को चेतावनी (ANI)

अगर प्रश्न पूछेंगे तो देश की जनता का कल्याण होगा

ओम बिरला ने कुछ देर तक शोर-शराबे में ही प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और कॉर्पोरेट कार्य राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए। लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाकर बैठने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा, यह प्रश्नकाल है। जितनी जोर से आप नारेबाजी कर रहे हैं, उतना जोर लगाकर अगर प्रश्न पूछेंगे तो देश की जनता का कल्याण होगा।

End Of Feed