सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला रखा बरकरार, सांसद मोहनभाई डेलकर की मौत मामले में दर्ज FIR खारिज

सांसद मोहनभाई डेलकर की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला रखा बरकरार
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें 2021 में दादरा और नगर हवेली के सात बार के सांसद मोहनभाई संजीभाई डेलकर की मौत से जुड़े आत्महत्या के लिए उकसाने और वसूली के आरोपों वाली FIR रद्द कर दी गई थी।
क्या था मामला?
22 फरवरी 2021 को मोहनभाई डेलकर मुंबई के मरीन ड्राइव के पास मौजूद होटल सी ग्रीन साउथ के कमरे में मृत पाए गए थे। इसके बाद उनके बेटे अभिनव मोहन डेलकर ने तत्कालीन प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल, कलेक्टर संदीप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शरद दराड़े और अन्य अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
FIR में क्या था आरोप?
FIR में आरोप लगाया गया था कि डेलकर को जानबूझकर परेशान और अपमानित किया गया। उनके कथित उत्पीड़न के पीछे दो मकसद थे-पहला, डेलकर के कॉलेज पर नियंत्रण पाना और दूसरा, उन्हें अगला लोकसभा चुनाव लड़ने से रोकना था। FIR में ये भी कहा गया था कि अनुसूचित जनजाति से होने के कारण डेलकर के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपमानजनक व्यवहार किया जाता था।
आरोपियों के खिलाफ मुकदम आईपीसी की तहत आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306, आपराधिक धमकी की धारा 506, 389, 120-B और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत दर्ज की गई थी।
हाईकोर्ट ने किस आधार पर FIR रद्द की थी?
8 सितंबर 2022 को बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस प्रसन्ना बी. वराले और जस्टिस श्रीकांत डी. कुलकर्णी की बेंच ने आरोपियों के खिलाफ FIR रद्द करते हुए कहा था कि यह केवल डेलकर की धारणा भर थी कि उनके साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ। इस बात के भी ठोस सबूत नहीं मिले कि आरोपी मृत सांसद डेलकर के कॉलेज पर नियंत्रण करना चाहते थे।हाईकोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा था कि केवल आरोप और धारणाओं के आधार पर आपराधिक मुकदमा चलाना न्याय की प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा। वही इस बात के भी कोई सबूत नहीं मिले कि आरोपी एक साथ मिले थे और किसी साजिश को अंजाम दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited