देश

बाढ़ आने की संभावना है- सतलुज में उफान देख भारत ने पाकिस्तान को भेजा अलर्ट!

सूत्रों ने कहा कि सिंधु जल संधि के निलंबन के बावजूद भारत ने मानवीय आधार पर जान-माल की हानि को रोकने के लिए पाकिस्तान को सतलुज नदी में बाढ़ की ताजा चेतावनी दी है। यह कदम दोनों देशों के बीच मानवीय सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत ने सतलुज नदी में बुधवार को बाढ़ आने की “अधिक आशंका” के मद्देनजर पाकिस्तान को आगाह किया है। यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने मंगलवार को दी। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण उत्तरी राज्यों के प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ रहा है, जिससे नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

पाकिस्तान को भारत ने भेजी बाढ़ की चेतावनी (फाइल फोटो- PTI)

मानवीय आधार पर अलर्ट भेजा गया

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह अलर्ट पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय के माध्यम से मानवीय आधार पर भेजा गया है। पिछले सप्ताह भारत ने तवी नदी में संभावित बाढ़ को लेकर तीन बार चेतावनी जारी की थी। मंगलवार को दी गई नई चेतावनी विशेष रूप से सतलुज नदी में संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर थी।

End Of Feed