'वो सही बोल रहे हैं, किसी को हक नहीं...', PM मोदी की मां के अपमान को लेकर क्या बोलीं लालू यादव की बेटी?

PM Modi Mother Abuse Case: बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा'के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर तथाकथित टिप्पणी की गई थी। कांग्रेस के मंच से की गई इस टिप्पणी पर सियासी हंगामा खड़ा हो चुका है। एनडीए ने चार सिंतबर को बिहार बंद का ऐलान किया है।
इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,"हां, प्रधानमंत्री सही कह रहे हैं। किसी को भी किसी की मां या बहन को गाली देने का अधिकार नहीं है। यही बात उन पर भी लागू होती है, जब उन्होंने अपने मंच से सोनिया गांधी और कांग्रेस की सभी महिलाओं के बारे में बुरा-भला कहा था।"
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज तक इसके लिए माफी नहीं मांगी है। चुनाव के दौरान बिहार की बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। बिहार की बेटी का अपमान करने के लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। और प्रधानमंत्री ने बिहार में आकर बिहार के डीएनए को गाली दी।"
लोकतंत्र को कलंकित करने वाली घटना: बीजेपी
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशस्तरीय कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बंद को लेकर जानकारी दी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से गालियां दी गई। उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इस वजह से न सिर्फ पूरा बिहार बल्कि प्रदेश की मां-बहन भी शर्मसार हैं। यह महज निंदनीय नहीं है बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला और बिहार को भी कलंकित करने वाली घटना है।
दो राजकुमारों ने राजनीति को किया शर्मसार: सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि दो ‘‘राजकुमारों’’ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने राजनीति को शर्मसार किया है।
मेरी मां का दोष क्या था: पीएम मोदी
बिहार में एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहली बार इस मुद्दे पर बोलने के बाद, भाजपा की महिला नेताओं ने विपक्षी दलों के नेताओं की आलोचना की।
पीएम मोदी ने सवाल किया, ‘‘मेरी दिवंगत मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उनका दोष क्या है? उनके लिए अपशब्द क्यों कहे गए?’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें माफ कर भी दूं लेकिन बिहार की जनता मेरी मां का अपमान करने के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। राज्य की जनता को कहना होगा कि आने वाले दिनों में वे इन पार्टियों के नेताओं को सजा देंगे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश

राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited