देश

...वो पाकिस्तानी सेना की 'आसमानी आंख', जिसे भारत ने किया तबाह; जानें क्या है AWACS सिस्टम?

भारत पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब देते हुए जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है। दावा है कि जवाबी हमले में भारत ने पाकिस्तान का पूरा एयर डिफेंस सिस्टम, चार फाइटर जेट्स और एक हाईटेक 'आसमानी आंख' ( AWACS तबाह कर दिया है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह AWACS होता क्या है और कैसे काम करता है? आइये समझते हैं यह कैसे काम करता है?

FollowGoogleNewsIcon

भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध जारी है। भारत 'पाक' की नापाक हरकत पर करारा जवाब दे रहा है। खासकर, बॉर्डर एरिया में पड़ोसी मुल्क की ओर से सीजफायर और गोलीबारी जारी है। सबसे बड़ा घमासान गुरुवार की देर शाम देखने को मिला, जब भारत ने जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन और 8 मिसाइलों को नेस्तानाबूत कर दिया। दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को मार गिराया। यह अवाक्स भारत से झड़प के दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर प्लेन के साथ कॉर्डिनेट कर रहा था और इंडियन एयरफोर्स की सीमा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। लेकिन, यह जानना बेहद जरूरी है कि AWACS क्या है और यह किस प्रकार काम करता है?

AWACS एयरक्राफ्ट (फाइल फोटो)

दरअसल, अवाक्स (AWACS) प्लेटफॉर्म स्ट्रॉंग ग्राउंड बेस्ट रडार की लिमिटेड कैपेसिटी के पार इनफॉर्मेशन कलेक्ट करते हैं। अवाक्स बेहद गतिशील होते हैं और विभिन्न ऊंचाइयों पर उड़ सकते हैं। इससे इन्हें कम ऊंचाई पर उड़ने वाली मिसाइलों, विमानों या पृथ्वी की वक्रता के कारण जमीन पर मौजूद रडार की दृष्टि में न आने वाली वस्तुओं की पहचान भी कर पाते हैं। दावा किया जाता है कि अवाक्स एक व्यापक मोर्चे को कवर कर सकता है, जिससे यह जमीन पर मौजूद रडार और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के साथ समन्वय करके एक गहन नेटवर्क वाली एकीकृत वायु रक्षा (IAD) बना सकते हैं। यह विपक्षी के हवाई क्षेत्र पर भी पैनी नजर रखता है।

awacs news

कैसे काम करता है AWACS?

AWACS का पूरा नाम Airborne Warning and Control System होता है। यह एक खास तरह का विमान होता है, जिसके ऊपर एक बड़ा गोल रडार फिट होता है। यह रडार बहुत दूर तक दुश्मन के ड्रोन, हेलिकॉप्टर, मिसाइल, हवाई जहाज और कभी-कभार सतह पर चल रही गतिविधियों को भी पकड़ सकता है। इसे 'आसमान से देखने वाली आंख' भी कह सकते हैं। इसका काम सिर्फ नजर रखना नहीं बल्कि, अपने बाकी लड़ाकू विमानों को दिशा बताना और दुश्मन की स्थिती की जानकारी देना भी होता है। AWACS में इंस्टॉल रडार 360 डिग्री तक घूम सकता है और कई सौ किलोमीटर की दूरी तक देख सकता है। यह दुश्मन देश को आसानी से पहचान सकता है। यह किसी भी देश के डिफेंस सिस्टम के लिए शक्ति के तौर पर देखा जाता है।

End Of Feed