देश

जरूरी चीजों की जमाखोरी न करें, हमारे पास खाद्य पदार्थों का जरूरत से ज्यादा भंडार मौजूद

पासिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद दोनों देसों के बीच युद्ध के पूरे आसार हैं। संभावित युद्ध को देखते हुए लोगों ने जरूरी चीजें इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री ने ऐसे लोगों को आगाह किया है।
pralhad joshi

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी

नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को लोगों से जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी करने संबंधी अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध करते किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के पास सभी आवश्यक वस्तुओं के पर्याप्त से अधिक भंडार मौजूद हैं।

जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, 'देश के कुछ हिस्सों में अफवाहें फैल रही हैं, जिनसे प्रभावित होकर लोग जरूरी खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा की जरूरत वाली अन्य चीजों को इकट्ठा करने में लगे हैं।'

खाद्य मंत्री ने जमाखोरी की जरूरत से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा, 'हमारे पास देश भर में हर जरूरी चीज का पर्याप्त भंडार है।' उन्होंने कहा, 'हमारा भंडार जरूरत से कई गुना अधिक है और देश के किसी भी हिस्से में लोगों को बाजार भागने का कोई कारण नहीं है।'

जोशी ने कहा कि देश में जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं है और किसी को भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

इधर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच, कई राज्यों ने स्कूलों को बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के लिए छुट्टी रद्द करने की घोषणा की है।

Input - PTI

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited