देश

आपसी रिश्ते सुधारने के लिए भारत-चीन की बड़ी पहल, सीमा विवाद सुलझाने के लिए बनाएंगे वर्किंग ग्रुप

सबसे खास बात यह है कि सीमा पर शांति एवं सद्भाव कायम करने के लिए भारत और चीन एक वर्किंग ग्रुप का गठन करने पर राजी हुए हैं। यह समूह सीमा विवाद का त्वरित गति से हल निकालने के लिए काम करेगा। दोनों देश सीमा के जरिए अपना व्यापार दोबारा शुरू करेंगे। दोनों देशों के बीच मंगलवार को 'बाउंड्री क्योश्चन' पर 24वें दौर की स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव वार्ता हुई

FollowGoogleNewsIcon

India China Relation: भारत और चीन ने आपसी रिश्ते को बेहतर बनाने एवं विश्वास बहाली की दिशा में बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। दोनों देशों के बीच मंगलवार को 'बाउंड्री क्योश्चन' पर 24वें दौर की स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव वार्ता हुई जिसमें द्विपक्षीय संबंध सुधारने के लिए दोनों देश कई कदम उठाने पर सहमत हुए। सबसे खास बात यह है कि सीमा पर शांति एवं सद्भाव कायम करने के लिए दोनों देश एक वर्किंग ग्रुप का गठन करने पर राजी हुए हैं। यह समूह सीमा विवाद का त्वरित गति से हल निकालने के लिए काम करेगा। दोनों देश सीमा के जरिए अपना व्यापार दोबारा शुरू करेंगे।

एनएसए अजीत डोभाल के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी। तस्वीर-ANI

सीमा व्यापार को फिर खोलने पर सहमत हुए दोनों देश

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीमा प्रबंधन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने और तनाव कम करने के लिए दोनों देश राजनयिक एवं सैन्य स्तर पर सीमा प्रबंधन तंत्र का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए हैं। इसके अलावा दोनों देश तीन निर्दिष्ट व्यापार बिंदुओं के माध्यम से सीमा व्यापार को फिर खोलने पर अपनी सहमति दी है।

भारत-चीन संबंधों में सुधार आया-NSA

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को कहा कि पिछले नौ महीनों में भारत-चीन संबंधों में सुधार आया है क्योंकि सीमा पर शांति बनी हुई है। उन्होंने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ सीमा पर तनाव कम करने और संबंधित मुद्दों पर बातचीत की। डोभाल और वांग ने विशेष प्रतिनिधि तंत्र के ढांचे के तहत 24वें दौर की वार्ता की, जिसके एक दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात की थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय पक्ष ने सीमापार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद के मुद्दे को दृढ़ता से उठाया और याद दिलाया कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मूल उद्देश्यों में से एक आतंकवाद की बुराई का मुकाबला करना है।

End Of Feed