देश

Video: खड़ा हूँ आज भी वहीं… जहाँ मेरा झूठ पकड़ाया..नड्डा ने बिहार की मतदाता का वीडियो पोस्ट कर राहुल पर साधा निशाना

JP Nadda on Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बिहार की मतदाता का वीडियो पोस्ट कर निशाना साधा है।
vote chori

बिहार की मतदाता का वीडियो पोस्ट कर राहुल पर साधा निशाना (फोटो: Video Grab)

JP Nadda on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को एक महिला के वीडियो का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा जिसने पहले कांग्रेस नेता गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव के समक्ष दावा किया था कि उसके परिवार के छह सदस्यों के नाम बिहार में मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए और फिर अपनी बात से पलट गई।

नड्डा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करने के लिए एक गीत के बोल का इस्तेमाल किया। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'खड़ा हूं आज भी वहीं...जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया और मैंने अपना मजाक बनवाया... खड़ा हूं आज भी वहीं।'

गांधी निर्वाचन आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाते रहैं हैं और इन दिनों बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध को रेखांकित करने के लिए राज्य में एक अभियान चला रहे हैं।भाजपा अध्यक्ष नड्डा के पोस्ट में एक उपयोगकर्ता के वीडियो का हवाला दिया गया है जिसमें एक महिला गांधी और यादव से कह रही है कि उसके परिवार के छह सदस्यों के नाम नयी तैयार की गई मसौदा सूची में नहीं हैं।

निर्वाचन आयोग पात्र मतदाताओं और राजनीतिक दलों के दावों और आपत्तियों का अध्ययन करने के बाद मसौदा सूची को अंतिम रूप देगा।

उसी वीडियो में महिला बाद में यह कहती हुई सुनाई देती है कि उसके वार्ड के कुछ लोगों ने उसे बताया था कि उसके परिवार के सदस्यों के नाम नयी सूची में शामिल नहीं हैं और उसे गांधी और यादव से कहना चाहिए कि वे उनके नाम शामिल करवाएं।

'हम अनपढ़ ग्रामीण हैं और हमें जो बताया गया, हमने वही किया'

महिला ने बताया कि बाद में उन्हें बताया गया कि उनके नाम सूची में हैं। महिला ने कहा, 'हम अनपढ़ ग्रामीण हैं और हमें जो बताया गया, हमने वही किया।' भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस का निर्वाचन आयोग पर हमला और 'वोट चोरी' के उसके 'निराधार' आरोप, 'षड्यंत्र' के तहत देश में संवैधानिक निकायों और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के तीसरे दिन नवादा में निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर 'वोट चोरी' में साझेदार होने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी गठबंधन बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देगा। निर्वाचन आयोग ने रविवार को गांधी के दावों को खारिज कर दिया था और उनसे कहा था कि वे कानूनी तरीके से हलफनामा देकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं या माफी मांगें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited