देश

Indo-Pak Tension: इधर सेना ने संभाला मोर्चा, एस. जयशंकर ने 10 विदेश मंत्रियों को घुमाया फोन; कहा-अब हमारा इरादा...

Indo-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 10 देशों के विदेश मंत्रियों से बात की है। विदेश मंत्री ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को संदेश दिया कि भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर देश पर सैन्य हमला होता है, तो बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Indo-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते गतिरोध के बीच भारत ने वैश्विक नेताओं से बात करनी शुरू कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो समेत 10 देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर वार्तालाप की। उन्होंने समकक्ष नेताओं को बताया कि भारत स्थिति को बिगाड़ने की पाकिस्तान की किसी भी प्रयास से दृढ़ता से निपटेगा। जयशंकर ने सख्त लहजे में पाकिस्तान को संदेश दिया कि भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर देश पर सैन्य हमला होता है, तो बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा। विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा कि पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले ने भारत को सीमा पार स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर बुधवार को हमला करने के लिए मजबूर किया। अब पाकिस्तान के दुस्साहस पर हमारी सेना सीधा और करारा जवाब देगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

फोन पर वार्तालाप

फोन पर बातचीत के बाद जयशंकर ने बताया कि इस वार्तालाप के दौरान सीमा पार आतंकवाद पर भारत की लक्षित और नपी-तुली प्रतिक्रिया को रेखांकित किया। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आज शाम अमेरिका के विदेश मंत्री से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की मैं दिल से सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और नपी-तुली प्रतिक्रिया को रेखांकित किया गया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।

सभी विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर यह बातचीत तब हुई जब मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर 15 भारतीय शहरों पर हमले की पाकिस्तान की असफल कोशिश के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

End Of Feed