देश

सांबा सीमा पर पाक रेंजर्स ने BSF पर की फायरिंग, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब; आतंकियों की घुसपैठ नाकाम

पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनान बीएसएफ पर गोलीबारी की। हालांकि, मुस्तैद बीएसएफ जवान पाकिस्तानी गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीएसएफ पर फायरिंग की गई।
Pakistani Rangers fire at BSF

Pakistani Rangers fire at BSF

पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के सांबा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनान बीएसएफ पर गोलीबारी की। हालांकि, मुस्तैद बीएसएफ जवान पाकिस्तानी गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बीएसएफ पर फायरिंग की गई।

भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने कहा कि बीएसएफ ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या गोलीबारी की चपेट में कोई आतंकवादी भी आया है। उन्होंने कहा कि स्थिति सुबह के समय क्षेत्र की छानबीन करने पर स्पष्ट होगी। घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया।

वहीं, रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के हमलों को नष्ट करने की पुष्टि की। रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को आज (गुरुवार को) जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया। पोस्ट में बताया गया है, ''स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिशील और स्थैतिक क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया। किसी के हताहत होने या भौतिक नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited