देश

भारतीय वायुसेना ने जारी किया NOTAM, पढ़ें क्या है ये प्रक्रिया

भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से लगी सीमाओं के पास वृहद युद्धाभ्यास की घोषणा की है। यह अभ्यास 25 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इसमें लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे। इसका उद्देश्य सीमाओं पर संचालन क्षमता, त्वरित प्रतिक्रिया और संयुक्त बलों के तालमेल को परखना है।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से लगी सीमाओं के पास वृहद वायु सेना युद्धाभ्यास की घोषणा की है। यह अभ्यास 25 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

भारतीय वायुसेना ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से लगी सीमाओं के पास वृहद वायु सेना युद्धाभ्यास की घोषणा की।(फोटो सोर्स: iStock)

इस युद्धाभ्यास में आधुनिक लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे। इसका उद्देश्य सीमाओं पर संचालन क्षमता, त्वरित प्रतिक्रिया और संयुक्त बलों के तालमेल को परखना बताया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा वायुसेना अभ्यास माना जा रहा है, जो पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में फैला होगा और क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

End Of Feed